'घर आने के बहाने': जेके मैक्स पेंट्स का नया एड कैंपेन लॉन्च, जिमी शेरगिल और मिनिशा ने निभाया खास किरदार, देखें Video
जेके मैक्स पेंट्स ने नया कैंपेन 'घर आने के बहाने' लॉन्च किया है, जिसमें जिमी शेरगिल और मिनिशा लांबा लंबे समय बाद साथ नजर आए। जानें कैसे यह कैंपेन रंगों, खुशियों और रिश्तों को जोड़ रहा है।
JK Max Paints new ad campaign
JK max paints new campaign: जेके मैक्स पेंट्स ने अपना नया विज्ञापन कैंपेन 'घर आने के बहाने' लॉन्च किया है। इस मजेदार और रंगीन कैंपेन में लंबे समय बाद एक बार फिर दर्शकों को अभिनेता जिमी शेरगिल और मिनिशा लांबा की जोड़ी साथ दिखाई दे रही है।
कहानी में झलकता भारतीयपन और हास्य
कैंपेन की फिल्म में जिमी शेरगिल शर्मा जी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि मिनिशा उनकी पत्नी के रूप में नजर आ रही हैं। उनका नया-नया पेंट हुआ घर अब पूरे मोहल्ले का आकर्षण बन गया है।
कभी पड़ोस की आंटियां बिना बताए आ धमकती हैं, तो कभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उनके घर की रंगीन दीवारों के साथ रील्स बनाने आ जाते हैं।
फिल्म दर्शाती है कि कैसे जेके मैक्स पेंट्स के रंग दीवारों को केवल खूबसूरत ही नहीं बनाते, बल्कि रिश्तों में अपनापन और बातचीत का नया बहाना भी देते हैं।
रंगों से बढ़ती है खुशियां और जुड़ाव
कंपनी के बिज़नेस हेड नीतिश चोपड़ा ने कहा, “सही पेंट चुनना केवल दीवारों को सजाने तक सीमित नहीं है, यह घर को एक भावनात्मक स्पेस में बदल देता है। हमारा नया कैंपेन इसी जुड़ाव और खुशी को उजागर करता है।”
वहीं, मार्केटिंग हेड अमनदीप मल्हारी ने बताया कि इस फिल्म में आज के समय से जुड़े कई एलिमेंट्स जैसे सोशल मीडिया रील्स, ऑनलाइन इंटरव्यू और क्रिकेट को शामिल किया गया है। इससे यह कैंपेन लोगों को और करीब लाता है और यह संदेश देता है कि घर सिर्फ ईंट-पत्थर का बना स्थान नहीं बल्कि यादों और खुशियों का कैनवास है।
‘खुशियों के रंग’ से मेल खाता ब्रांड मैसेज
यह कैंपेन ब्रांड की टैगलाइन 'जेके मैक्स पेंट्स – खुशियों के रंग' से मेल खाता है। रंगीन दीवारें न सिर्फ घर को सजाती हैं बल्कि पड़ोस और रिश्तों में भी गर्मजोशी और अपनापन लाती हैं।
फिलहाल यह विज्ञापन टीवी, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।