Infosys share: इंफोसिस के शेयर 4% उछले, बायबैक की तैयारी में है कंपनी
Infosys share:इंफोसिस 11 सितंबर को शेयर बायबैक पर फैसला करेगी। इस खबर के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। पिछले एक साल में कंपनी का स्टॉक 25% टूटा है।
infosys share price: इंफोसिस के शेयर में मंगलवार को 4 फीसदी की तेजी रही।
Infosys share: आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में मंगलवार (9 सितंबर) को तेज उछाल देखने को मिला। बीएसई पर कंपनी का शेयर करीब 4 फीसदी बढ़कर 1485 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा। यह उछाल उस ऐलान के बाद आया, जिसमें इंफोसिस ने बताया कि 11 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
पिछले एक साल में इंफोसिस के शेयरों में करीब 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक 24 फीसदी टूट चुका है। यह कमजोरी सिर्फ इंफोसिस तक सीमित नहीं। पूरा आईटी सेक्टर दबाव में है। निफ्टी आईटी इंडेक्स इसी अवधि में 19 फीसदी गिर चुका। ऐसे में बायबैक निवेशकों के भरोसे को मजबूत करने और शेयरधारकों को वैल्यू लौटाने की रणनीतिक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा।
कमजोर बाजार प्रदर्शन के बावजूद कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं। जून तिमाहीमें इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़कर 6921 करोड़ रहा। राजस्व 8 फीसदी बढ़कर 42279 करोड़ पहुंचा। कॉन्स्टेंट करेंसी में कंपनी की ग्रोथ 3.8 फीसदी सालाना और 2.6 फीसदी तिमाही आधार पर रही।
इस दौरान कंपनी ने $3.8 बिलियन के डील्स जीते, जिनमें से 55% नेट न्यू रहे। यह दिखाता है कि मुश्किल आर्थिक माहौल के बावजूद सेवाओं की मांग बनी हुई है। हालांकि, इंफोसिस ने सतर्क रुख अपनाते हुए वित्त वर्ष 2026 के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान 1-3% सीसी तक घटा दिया। कंपनी ने ऑपरेटिंग मार्जिन 20.8% दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 0.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.2 फीसदी कम है। प्रबंधन का अनुमान है कि पूरे साल मार्जिन 20–21 फीसदी के दायरे में रहेंगे।
किन वर्टिकल्स से आई ग्रोथ?
- फाइनेंशियल सर्विसेज (सबसे बड़ा वर्टिकल): 5.6% ग्रोथ
- मैन्युफैक्चरिंग:सबसे तेज 12.2% उछाल
- रिटेल:महज 0.4% की मामूली बढ़त
- हाई-टेक:1.7% की ग्रोथ
साफ है कि कंपनी की ग्रोथ अभी चुनिंदा वर्टिकल्स पर टिकी हुई है। सोमवार को इंफोसिस का शेयर 1% गिरकर ₹1,432.65 पर बंद हुआ था। लेकिन बायबैक की खबर ने अगले ही दिन निवेशकों को नई उम्मीद दी और स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिला।
(प्रियंका कुमारी)