Tatkal Ticket: IRCTC अकाउंट से आधार जोड़ेंगे तभी मिलेगा तत्काल टिकट? जान लें इसकी पूरी प्रोसेस

Tatkal Ticket: IRCTC ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट उन्हीं पैसेंजर्स को देने का कहा है जिनका IRCTC खाता आधार नंबर से लिंक और ऑथेंटिकेट हो चुका हो।

Updated On 2025-06-16 14:07:00 IST

IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने की प्रक्रिया। 

Tatkal Ticket: रेलयात्रा करने वालों के लिए एक अहम बदलाव आने वाला है। IRCTC (भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन) ने एक नई पॉलिसी की घोषणा की है, जिसके तहत 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेंगे, जिन्होंने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक और सत्यापित करवा लिया है। यह कदम बॉट और फर्जी बुकिंग को रोकने तथा टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।

IRCTC का मानना है कि यात्रियों की पहचान सत्यापित होने से टिकटों की कालाबाज़ारी पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी। यदि आपने अब तक आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जल्द से जल्द यह काम कर लें, वरना 1 जुलाई के बाद तत्काल टिकट बुक करना आपके लिए नामुमकिन हो सकता है।

आधार को IRCTC से लिंक करना बेहद आसान

अपने IRCTC अकाउंट को आधार से जोड़ने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें। लॉगिन के बाद "My Account" सेक्शन में जाएं और वहां "KYC" या "Authenticate User" विकल्प चुनें। अब आधार को चुनकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और OTP जनरेट करें।

यह OTP आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा। OTP भरने के बाद आपका आधार IRCTC से सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा। अगर नाम, जन्मतिथि या लिंग में कोई अंतर होगा, तो सिस्टम लिंकिंग रोक देगा। ऐसी स्थिति में पहले अपने आधार या IRCTC प्रोफाइल में सही जानकारी अपडेट करना जरूरी है।

एक महीने में बुक कर सकेंगे 24 टिकट

नई व्यवस्था के मुताबिक, जिन उपयोगकर्ताओं ने आधार से लिंकिंग पूरी कर ली है, वे एक महीने में अधिकतम 24 टिकट बुक कर सकेंगे। पहले यह सीमा 12 टिकटों तक सीमित थी। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से टिकट बुकिंग के समय OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा, जो कि आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा। यह नियम ऑनलाइन टिकट, PRS काउंटर और एजेंट बुकिंग – सभी पर लागू होगा।

आधार लिंकिंग न करने पर हो सकती है परेशानी

रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य टिकट बिचौलियों और दलालों पर लगाम कसना है। इससे आम यात्रियों को अधिक अवसर मिलेंगे और बुकिंग प्रणाली ज्यादा विश्वसनीय बनेगी। यदि आपने अभी तक अपना आधार लिंक नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करें, ताकि आने वाले समय में आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Tags:    

Similar News