Indian Stock Market: ICICI प्रूडेंशियल AMC को मिली SEBI की मंजूरी, दिसंबर में आ सकता है $12 -12.5 अरब डॉलर का IPO

उद्योग सूत्रों के अनुसार यह IPO दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और 19 दिसंबर तक इसके लिस्ट होने की संभावना है।

Updated On 2025-11-27 13:14:00 IST

(एपी सिंह ) मुंबई। ICICI देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट फर्म प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Pru AMC) के बहुप्रतीक्षित IPO को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी दे दी है। यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें ब्रिटेन की Prudential Plc अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने वाली है। ICICI बैंक और Prudential Plc के बीच यह 51:49 का संयुक्त उपक्रम 1998 से चल रहा है और अब 26 साल बाद कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

उद्योग सूत्रों के अनुसार यह IPO दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और 19 दिसंबर तक इसके लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी इस IPO के लिए 12 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.07 लाख करोड़) से 12.5 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.11 लाख करोड़) तक की वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रही है। चूंकि Prudential Plc अपनी 10% हिस्सेदारी OFS के जरिए बेचने की योजना बना रही है, इसलिए IPO का आकार लगभग 1.2 से 1.25 बिलियन डॉलर का हो सकता है।

यदि सब योजनानुसार होता है, तो ICICI प्रूडेंशियल AMC, शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली ICICI ग्रुप की 5वीं कंपनी होगी। इससे पहले ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लोम्बार्ड और ICICI सिक्योरिटीज लिस्ट हो चुकी हैं। इस IPO में लगभग 17 इन्वेस्टमेंट बैंकों की भागीदारी बताई जा रही है, जो भारतीय बाजार में किसी IPO के लिए सबसे बड़े सिंडिकेट्स में से एक माना जा रहा है। Prudential Plc ने फरवरी 2025 में यह संकेत दिया था कि वह अपनी हिस्सेदारी का आंशिक विनिवेश करने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य सूचीबद्ध होने के बाद प्राप्त धन को अपने शेयरधारकों को लौटाना है।

कंपनी ने यह भी कहा कि भारत उसके लिए एक बेहद रणनीतिक और भविष्य-विकास वाला बाजार है, इसलिए वह यहां अपनी उपस्थिति और विस्तार को जारी रखेगी। ICICI बैंक ने भी अपने बयान में कहा कि वह AMC में अपनी बहुमत हिस्सेदारी बरकरार रखेगा और कंपनी के दीर्घकालिक विकास को लेकर प्रतिबद्ध रहेगा। ICICI प्रूडेंशियल AMC का यह IPO भारतीय बाजार में आने वाले सबसे बड़े ऑफर फॉर सेल में से एक माना जा रहा है, जो निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर बन सकता है।

Tags:    

Similar News