Sukanya Samriddhi Yojna: घर बैठे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Sukanya Samriddhi Yojna: अपनी लाड़ली का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए आप सरकारी सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट शुरू कर सकते हैं।

Updated On 2025-07-04 16:30:00 IST

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रोसेस।

Sukanya Samriddhi Yojna: बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो अब बैंक की लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट खोल सकते हैं। यह सुविधा PNB के मोबाइल ऐप PNB ONE पर उपलब्ध है और फिलहाल केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए है जिनका पहले से PNB में अकाउंट है और वे इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक सुरक्षित और टैक्स फ्री सेविंग स्कीम है जो खासतौर पर बालिकाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें निवेश करने पर न केवल अच्छी ब्याज दर मिलती है, बल्कि टैक्स में भी पूरी छूट मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

यह एक सरकारी बचत योजना है जो केवल बेटी के नाम पर खोली जा सकती है। इसमें न्यूनतम ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख सालाना निवेश किया जा सकता है। यह अकाउंट बेटी के 10 साल की उम्र तक ही खोला जा सकता है और इसकी मैच्योरिटी अवधि 21 साल होती है या फिर बेटी की शादी के समय (कम से कम 18 साल की उम्र में)।

वर्तमान में इस योजना पर 8% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो बाकी कई सेविंग स्कीम से ज्यादा है। सबसे खास बात यह है कि यह योजना EEE (Exempt-Exempt-Exempt) कैटेगरी में आती है, यानी निवेश, ब्याज और मेच्योरिटी अमाउंट – तीनों टैक्स फ्री होते हैं।

PNB ONE ऐप से अकाउंट कैसे खोलें?

यदि आप PNB के मौजूदा ग्राहक हैं और PNB ONE ऐप का उपयोग करते हैं, तो घर बैठे अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

अपने मोबाइल में PNB ONE ऐप खोलें और लॉगिन करें।

मेनू में जाकर ‘Services’ विकल्प पर टैप करें।

अब ‘Government Initiative’ ऑप्शन चुनें।

यहां ‘Sukanya Samriddhi Account Opening’ पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर दिख रहे आसान स्टेप्स फॉलो करें और फॉर्म भरें।

ध्यान दें: फिलहाल आप ऐप के जरिए केवल अकाउंट खोल सकते हैं। यदि आपको पैसा निकालना है या अकाउंट बंद कराना है, तो आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा।

बेटी के लिए सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प

इस योजना की खासियत है उसका ट्रिपल टैक्स-फ्री होना। Section 80C के तहत आपको निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है, साथ ही ब्याज और मेच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स फ्री रहता है। यह उन माता-पिता के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए सुरक्षित भविष्य बनाना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News