CIBIL Score: सिबिल स्कोर कम होने से नहीं मिल रहा लोन? 5 आसान तरीकों से कर लें सुधार

CIBIL Score: बैंक से किसी भी तरह का कर्ज लेने के लिए सिबिल स्कोर का बेहतर होना जरूरी है। जानते हैं सिबिल स्कोर सुधारने के तरीके।

Updated On 2025-07-12 18:11:00 IST

सिबिल स्कोर सुधारने के आसान टिप्स।

CIBIL Score: बैंक या किसी भी फाइनेंशियल संस्था से लोन लेना हो, तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) चेक किया जाता है। यह एक तीन अंकों की संख्या होती है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और लोन चुकाने की क्षमता को दर्शाती है। अगर आपका स्कोर 750 या उससे ऊपर है, तो लोन मिलने की संभावना अधिक रहती है, जबकि 700 से कम स्कोर पर बैंक सतर्क हो जाते हैं।

बहुत से लोगों को कम स्कोर की वजह से लोन रिजेक्ट हो जाता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि सिबिल स्कोर को सुधारा जा सकता है, वो भी कुछ आसान और स्मार्ट तरीकों से। यहां हम बता रहे हैं 5 ऐसे तरीके जिनसे आप अपने सिबिल स्कोर को धीरे-धीरे बेहतर बना सकते हैं और भविष्य में लोन पाने की संभावनाएं बढ़ा सकते हैं।

1. क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो उसका इस्तेमाल सोच-समझकर करें। अपनी क्रेडिट लिमिट का 30% से ज्यादा उपयोग न करें और समय पर पूरा बिल चुकाएं। लेट पेमेंट या मिनिमम पेमेंट करने से स्कोर पर बुरा असर पड़ता है।

2. समय पर ईएमआई भरें

लोन या क्रेडिट कार्ड की EMI समय से भरना सबसे जरूरी है। एक भी चूक या देरी आपके सिबिल स्कोर को 50-100 पॉइंट तक गिरा सकती है। बेहतर होगा कि ऑटो-डेबिट की सुविधा चुनें ताकि कोई किस्त छूटे नहीं।

3. अनावश्यक लोन आवेदन से बचें

अक्सर लोग कई बैंकों में एक साथ लोन के लिए अप्लाई करते हैं। इससे हर बार आपका CIBIL रिकॉर्ड खंगाला जाता है जिसे ‘Hard Inquiry’ कहा जाता है। अधिक बार इनक्वायरी होने से स्कोर पर नेगेटिव असर होता है।

4. पुराने लोन की क्लोजिंग चेक करें

अगर आपने पहले कोई लोन पूरी तरह चुका दिया है, तो यह सुनिश्चित करें कि बैंक ने उसे CIBIL को अपडेट किया है। कभी-कभी रिकॉर्ड अपडेट न होने के कारण स्कोर खराब दिखता है। जरूरत पड़े तो बैंक से संपर्क करें।

5. क्रेडिट मिक्स रखें बैलेंस में

आपके पास क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन और होम लोन का संतुलित मिश्रण होना चाहिए। अगर आपने सिर्फ एक ही प्रकार का लोन लिया है, तो स्कोर बढ़ाने के लिए किसी छोटे लोन को समय पर चुका सकते हैं।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से एडवाइज़ लें।)

Tags:    

Similar News