Digital Rupee wallet: डिजिटल रुपया वॉलेट कैसे पाएं? बैंक से कैसे मिलेगा RBI की डिजिटल करेंसी का एक्सेस, जानें प्रोसेस

Digital Rupee wallet: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का डिजिटल रुपया अब कई बैंकों के ऐप में उपलब्ध है और इसे डिजिटल कैश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉलेट पाने के लिए बैंक ऐप खोलकर e₹ सेक्शन में रजिस्ट्रेशन कर केवायसी पूरा होना जरूरी है।

Updated On 2025-11-25 13:58:00 IST

RBI का डिजिटल रुपया कई बैंकों के ऐप में उपलब्ध है और इसे डिजिटल कैश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता।

Digital Rupee wallet: भारत में डिजिटल करेंसी का दौर तेजी से बढ़ रहा। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी डिजिटल रुपया यानी e₹ अब कई बैंकों के जरिए आम लोगों तक पहुंच रहा। यह बिल्कुल नकद की तरह काम करता है,बस फर्क इतना है कि यह पूरी तरह डिजिटल स्वरूप में होता है और इसे बैंक के ऐप के जरिए लोड, स्टोर और खर्च किया जा सकता। कई बैंक पहले ही अपनी ऐप पर डिजिटल रुपया वॉलेट या e₹ वॉलेट की सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं।

RBI ने e₹ को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया है। शुरुआती रिटेल ट्रायल में एसबीआई, पीएंडबी, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक जैसे बैंक शामिल हैं। वॉलेट पाने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि आपका खाता उन्हीं बैंकों में हो, जो e₹ वॉलेट सपोर्ट करते हैं।

ऐसे पाएं अपना डिजिटल रुपया वॉलेट-स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

1. बैंक का ऐप खोलें या डिजिटल रुपया ऐप डाउनलोड करें

पहले अपने बैंक का मोबाइल ऐप खोलें। कई बैंकों ने डिजिटल रुपया के लिए अलग ऐप भी लॉन्च किया है। ऐप में जाकर e₹ Wallet, डिजिटल रुपी या रिटेल सीबीडीसी नाम का सेक्शन खोजें।

2. KYC पूरी होनी चाहिए

आपके बैंक खाते में पूरा KYC होना जरूरी है- पैन, आधार और मोबाइल लिंक होना चाहिए। खाता एक्टिव होना चाहिए, तभी वॉलेट बनेगा।

3. e₹ Wallet रजिस्टर करें

अब ऐप में क्रिएट e₹ वॉलेट या रजिस्टर फॉर डिजिटल रुपया पर क्लिक करें। नियम-शर्तें स्वीकार करें और 6-अंकों का वॉलेट पिन सेट करें। यह आपके डिवाइस से लिंक हो जाता है।

4. बैंक खाते को लिंक करें और वॉलेट लोड करें

वॉलेट एक्टिव होते ही आप बैंक खाते से पैसे लोड कर सकते हैं। एसबीआई जैसी बैंकों में UPI से भी e₹ वॉलेट लोड करने की सुविधा है।

5. लेन-देन शुरू करें

अब आप e₹ भेज, ले या वापस बैंक खाते में रिडीम कर सकते हैं। लेन-देन क्यूआर कोड या मोबाइल नंबर से होता है, बशर्ते सामने वाले के पास भी e₹ वॉलेट हो।

क्या याद रखना जरूरी?

e₹ बिलकुल डिजिटल कैश की तरह फिक्स्ड डिनॉमिनेशन में मिलता है। ट्रांजैक्शन 24×7 और लगभग इंस्टेंट होते हैं। कुछ वॉलेट ऑफलाइन मोड में भी चल सकते हैं। सुविधाएं फिलहाल पायलट स्टेज में हैं, इसलिए बैंक दर बैंक फीचर्स बदल सकते हैं। डिजिटल रुपया वॉलेट लेना बेहद आसान है, बस आपका बैंक e₹ सपोर्ट करता हो और आपका केवायसी पूरा हो। ऐप अपडेट करें, वॉलेट रजिस्टर करें, फंड लोड करें और डिजिटल करेंसी का अनुभव लें। 

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News