Torn Currency Exchange: कटे-फटे नोट का क्या करें समझ नहीं आ रहा? इस तरह मिलेगा नया नोट; नहीं लगेगा चार्ज!
Torn Currency Exchange: कई बार गलती से नोट कट-फट जाता है। ऐसी सूरत में उसका उपयोग करना चुनौती होता है। नोट ज्यादा फट जाए तो उसे एक्सचेंज करने का विकल्प होता है।
कटे-फटे नोट बदलवाने का तरीका।
Torn Currency Exchange: कई बार ऐसा होता है कि पर्स में रखा नोट हल्का-सा फट जाता है या गलती से पानी में भीगकर उसकी हालत खराब हो जाती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है क्या ये फटा नोट बाजार में चलेगा या नहीं? और अगर नहीं चलेगा, तो इसे कैसे और कहां बदलवाया जाए? अच्छी बात यह है कि ऐसे नोटों को आप बिना किसी परेशानी के बैंक में बदल सकते हैं और इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता।
आरबीआई के नियमों के मुताबिक अगर कोई नोट बहुत ज़्यादा खराब या दो टुकड़ों में है, तब भी उसे बदला जा सकता है बस कुछ शर्तें पूरी होनी चाहिए। आइए जानते हैं कि फटे नोट को कब तक चलाया जा सकता है और किस स्थिति में आपको उसे बदल देना चाहिए।
फटा हुआ नोट चलेगा या नहीं?
अगर नोट सिर्फ हल्का-सा फटा है और उस पर दोनों सिरे के नंबर और डिजाइन साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं, तो ऐसा नोट आमतौर पर दुकानदार, ऑटो वाले या बाजार में लेने वाले लोग स्वीकार कर लेते हैं। लेकिन अगर नोट बहुत ज्यादा फट गया है, उसके दो टुकड़े हो गए हैं, या उसका कोई हिस्सा गायब है, तो ऐसे नोट को चलाना मुश्किल हो जाता है और उसे बदलवाना जरूरी हो जाता है।
फटा नोट कैसे बदलें?
अगर आपके पास ऐसा कोई नोट है जिसकी हालत काफी खराब है, तो आप उसे किसी भी नजदीकी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर बदल सकते हैं। आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक कर्मचारी नोट की स्थिति की जांच कर उसे दो कैटेगरी में रखते हैं – ‘Mutilated’ (फटा हुआ) और ‘Soiled’ (गंदा या पुराना)। इसके बाद उसी हिसाब से आपको नया नोट दिया जाता है।
नोट बदलवाने का सही तरीका
किसी भी बैंक ब्रांच में जाएं – सरकारी या प्राइवेट दोनों में मान्य है।
अगर नोट के दो हिस्से हैं, तो दोनों टुकड़े साथ ले जाएं।
नोट पर टेप या स्टेपल न लगाएं, इससे परेशानी हो सकती है।
नोट के दोनों सिरों पर सीरियल नंबर दिखना जरूरी है।
नकली नोट बिल्कुल भी मान्य नहीं होंगे।
कोई चार्ज नहीं लगता
फटे या खराब नोट को बदलवाने पर बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेता। यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त होती है। बस ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल बैंक जाकर ही उपलब्ध है, यानी ऑनलाइन नोट नहीं बदला जा सकता।
इसलिए अगली बार अगर आपका ₹10, ₹100 या ₹500 का नोट गलती से फट जाए या भीग जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। बैंक जाएं और नियमों के अनुसार आसानी से नया नोट हासिल करें।