Aadhaar Card: आधार कार्ड भी हो सकता है लॉक! जानें कैसे काम करता है ये सिक्योरिटी फीचर

Aadhaar Card: आधार कार्ड एक बेहद अहम दस्तावेज है। इसका मिसयूज न हो इसीलिए UIDAI ने आधार कार्ड को डिजिटली लॉक करने की सुविधा प्रदान की है।

Updated On 2025-07-24 15:41:00 IST

आधार कार्ड को डिजिटली लॉक करने की प्रोसेस।

Aadhaar Card: डिजिटल दौर में पहचान से जुड़ी सूचनाएं सुरक्षित रखना सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल बैंक, सिम कार्ड, गैस कनेक्शन, वोटर लिस्ट, और सरकारी योजनाओं में होता है। लेकिन कई बार इसके दुरुपयोग की खबरें सामने आती हैं, जिससे आम लोगों की चिंता बढ़ जाती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार लॉक/अनलॉक फीचर शुरू किया है, जो यूज़र्स को अपना आधार नंबर अस्थायी रूप से लॉक करके गलत इस्तेमाल से बचने की सुविधा देता है। आइए जानें इस फीचर की पूरी जानकारी, कैसे इसे एक्टिवेट करें, और कब करें इसका इस्तेमाल।

क्या है आधार लॉक फीचर?

आधार लॉक फीचर का मतलब है कि आप अपने 12 अंकों वाले आधार नंबर को अस्थायी रूप से लॉक कर सकते हैं। लॉक हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति या सेवा प्रदाता आपकी पहचान को वेरिफाई नहीं कर पाएगा। यानी, बायोमेट्रिक या OTP बेस्ड आधार ऑथेंटिकेशन संभव नहीं होगा जब तक आप खुद से इसे अनलॉक न करें।

क्यों जरूरी है यह फीचर?

अगर आपको शक है कि आपके आधार नंबर का गलत उपयोग हो सकता है, या आपने कहीं सार्वजनिक रूप से आधार की कॉपी शेयर की है, तो इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद है। इससे आपकी पहचान की सुरक्षा बनी रहती है और कोई आपकी अनुमति के बिना आधार नंबर से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकता।

आधार लॉक कैसे करें?

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) या mAadhaar मोबाइल ऐप के जरिए आप आधार लॉक कर सकते हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:

UIDAI वेबसाइट पर जाएं

“My Aadhaar” सेक्शन में “Lock/Unlock Aadhaar” पर क्लिक करें

अपना VID (Virtual ID) और सिक्योरिटी कोड डालें

OTP के माध्यम से वेरीफाई करें और लॉक को कन्फर्म करें

नोट: आधार लॉक करने के लिए आपके पास VID (16-digit Virtual ID) होना जरूरी है। इसे आप UIDAI की वेबसाइट से जेनरेट कर सकते हैं।

आधार अनलॉक कैसे करें?

जब आपको आधार नंबर का उपयोग करना हो, तब आप ऊपर बताए गए तरीके से इसे अनलॉक भी कर सकते हैं। यह सुविधा भी OTP वेरिफिकेशन के बाद कुछ समय के लिए ही एक्टिव रहती है।

किन बातों का रखें ध्यान

आधार लॉक होने के बाद बायोमेट्रिक और OTP ऑथेंटिकेशन दोनों बंद हो जाते हैं

सरकारी सेवाओं के लिए आधार जरूरी हो तो पहले अनलॉक करें

बार-बार लॉक/अनलॉक करना झंझटभरा हो सकता है, इसलिए ज़रूरत के अनुसार ही करें

Tags:    

Similar News