क्रैश के अगले ही दिन जोरदार वापसी: गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में 17% तक उछाल, आगे क्या?
Gold-silver ETFs: गिरावट के बाद गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ ने एक दिन में 17 फीसदी तक की तेज वापसी की। सोना और चांदी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए रिकॉर्ड पर पहुंचे।
गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में बड़ी गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी भी हुई है।
Gold-silver ETFs: रिकॉर्ड तेजी के बाद आई भारी गिरावट से निवेशक अभी संभले भी नहीं थे कि गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ ने जबरदस्त वापसी कर ली। 23 जनवरी को सोने और चांदी से जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एक दिन में 17 प्रतिशत तक उछल गए। इसकी बड़ी वजह यह रही कि कीमती धातुओं ने करेक्शन के बाद फिर से नई ऊंचाइयों को छू लिया।
एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड फ्यूचर्स 159226 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। अप्रैल और जून एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट भी क्रमशः 168000 रुपये और 173676 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंचे। चांदी भी पीछे नहीं रही। मार्च एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर्स 339927 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।
ईटीएफ में आई अच्छी रिकवरी
मई और जुलाई कॉन्ट्रैक्ट भी ऑल-टाइम हाई पर कारोबार करते दिखे। यह उछाल ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले ही चांदी करीब 4 प्रतिशत टूट गई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी साफ दिखी। कॉमैक्स पर चांदी करीब 100 डॉलर प्रति औंस और सोना लगभग 5000 डॉलर प्रति औंस के स्तर के पास पहुंच गया। कमजोर अमेरिकी डॉलर और भू-राजनीतिक तनावों ने इस तेजी को और हवा दी।
सेफ-हेवन की डिमांड मजबूत
अमेरिकी डॉलर इस हफ्ते एक साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ा। कमजोर डॉलर से सोना-चांदी जैसी डॉलर-डिनॉमिनेटेड कमोडिटीज दूसरे देशों के निवेशकों के लिए सस्ती हो जाती हैं, जिससे मांग बढ़ती है। वहीं, ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव, टैरिफ धमकियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीछे हटने के बावजूद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। यूरोपीय नेता सतर्क हैं और यही अनिश्चितता सोने-चांदी को सेफ-हेवन के तौर पर मजबूत बना रही।
ईटीएफ में कहां कितनी तेजी
गोल्ड ईटीएफ में ग्रो, मोतीलाव ओस्वाल और एक्सिस गोल्ड ईटीएफ करीब 4 प्रतिशत चढ़े। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी, निप्पन, एडिलवेज जैसे कई गोल्ड ईटीएफ में 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दिखी। सिल्वर ईटीएफ में उछाल और भी तेज रहा। 360 वन सिल्वर ईटीएफ 10 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। टाटा सिल्वर ईटीएफ, जो एक दिन पहले 24 प्रतिशत तक टूटा था, 9 प्रतिशत उछल गया। अन्य सिल्वर ईटीएफ भी 8 से 9 फीसदी तक मजबूत हुए।
आगे की राह क्या कहती है?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर से आ रही मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड सोना-चांदी के लिए बड़ा सहारा। हालांकि, एक साथ निवेश करने के बजाय धीरे-धीरे खरीदारी बेहतर रणनीति हो सकती है। इतनी ऊंची कीमतों पर उतार-चढ़ाव और मुनाफावसूली का खतरा बना रहेगा, लेकिन ईटीएफ में लगातार निवेश यह दिखाता है कि निवेशक अभी भी कीमती धातुओं को मजबूत हेज मान रहे हैं।
(प्रियंका कुमारी)