Gold Price Today: US फेड के फैसले से पहले गोल्ड की चमक फीकी, जान लें बड़े शहरों के लेटेस्ट रेट

today gold rate: फेडरल रिज़र्व के फैसले से पहले सोने की कीमतें आज लगभग फ्लैट रहीं। भारत में 24K सोना फ्यूचर्स 130160 पर बंद हुआ जबकि IBJA रेट 127974 रहा। फेड की पॉलिसी,सेंट्रल बैंकों की खरीद से सोने का ट्रेंड तय होगा।

Updated On 2025-12-10 13:02:00 IST

यूएस फेड की मीटिंग से पहले कैसा है सोने का भाव?

Gold Price Today: सोने की कीमतों में बुधवार को बहुत ज्यादा हलचल नहीं दिखी। निवेशकों की नजर इस हफ्ते होने वाले अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के ब्याज़ दर फैसले पर टिकी हुई है। यही वजह है कि सोने की कीमत लगभग फ्लैट रही। स्पॉट गोल्ड का भाव 10 दिसंबर की सुबह 5:42 बजे (IST) तक 4209 डॉलर प्रति औंस रहा,जो पिछले 24 घंटे में करीब 0.04% की मामूली बढ़त दिखाता है।

देश में 24 कैरेट सोने का दिसंबर फ्यूचर्स मंगलवार के ट्रेड में 130160 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह पिछले सेशन से 0.15% ऊपर रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया भी थोड़ा मजबूत रहा और 89.908 पर बंद हुआ,जो 24 घंटे में 0.02% की बढ़त है।

फेड के फैसले से बाजार में सस्पेंस

फेडरल रिज़र्व की दो-दिवसीय बैठक 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। फेडवॉच टूल के अनुसार लगभग 86.4% ट्रेडर्स मान रहे हैं कि फेड इस बार दरों को 350–375 बेसिस पॉइंट के दायरे में ही रखेगा।फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल रात लगभग 12:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक नतीजे की घोषणा करेंगे।

IBJA ने क्या रेट जारी किया?

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने 9 दिसंबर की शाम 6:30 बजे के सत्र में 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 127974 तय किया।

देशभर में सोने की कीमतें लगभग समान

भारत के बड़े शहरों में आज के गोल्ड रेट्स लगभग एक जैसे रहे। हल्का फर्क स्थानीय टैक्स,ज्वैलर्स की मार्जिन और ट्रांसपोर्ट कॉस्ट की वजह से दिखा।

भारत के बड़े शहरों में सोने के दाम 

शहर24K प्रति ग्राम (भारतीय रुपये)22K प्रति ग्राम (भारतीय रुपये)
चेन्नई1309112000
मुंबई1294411865
दिल्ली1295911880
कोलकाता1294411865
बेंगलुरु 1294411865
हैदराबाद1294411865
केरल

12944

11865

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार,"बाजार की नजर इस हफ्ते आने वाले फेड के ब्याज दर फैसले पर है। 0.25% की कटौती पहले से ही प्राइस में शामिल है लेकिन आगे की दिशा पॉवेल के बयान और आर्थिक आउटलुक से तय होगी।" उन्होंने कहा कि पॉवेल का कार्यकाल खत्म होने के करीब है,और लंबे समय में दरों में ढील की उम्मीदें सोने के लिए पॉजिटिव माहौल बना रही। सोना फिलहाल 128000 से 131500 की रेंज में रह सकता ।

क्या इस हफ्ते सोना और चढ़ेगा?

मोतीलाल ओसवाल के मनव मोदी का कहना है कि सोना हाल की ऊंचाई से थोड़ा नीचे ट्रेड कर रहा क्योंकि अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ी है। उन्होंने बताया कि 10-वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 2.5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई।

फेड की नीति बैठक बेहद अहम है। अगर पॉवेल के बयान और अनुमान 2026 में और कटौती की उम्मीद जगाते हैं,तो सोना ऊपर जा सकता है। लेकिन अगर पिछले दो बैठकों की तरह सावधानी वाला कट हुआ, तो कीमतें स्थिर रह सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया भर में सेंट्रल बैंक गोल्ड खरीद रहे हैं। खासकर चीन का केंद्रीय बैंक लगातार 13वें महीने सोना खरीद रहा है और उसके पास अब 74.12 मिलियन औंस का रिजर्व है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News