Lift Safety Tips: बिजली जाने से लिफ्ट में फंस गए हैं? घबराएं नहीं, जान बचाने वाले 5 स्टेप्स तुरंत आज़माएं

Lift Safety Tips: लिफ्ट में फंसना किसी बुरे सपने की तरह हो सकता है। ऐसी सूरत में घबराने के बजाय कुछ टिप्स को फॉलो करें इससे आपके ऊपर आया खतरा टल सकता है।

Updated On 2025-06-18 15:24:00 IST

लिफ्ट में फंसने पर खुद को शांत रखना बेहद जरूरी है।

Lift Safety Tips: आज के समय में बहुमंजिला इमारतों, मॉल्स और ऑफिस बिल्डिंग्स में लिफ्ट का इस्तेमाल रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। लेकिन जैसे-जैसे इनका इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे लिफ्ट से जुड़ी घटनाओं की खबरें भी आम होती जा रही हैं। कभी अचानक बिजली चली जाती है, कभी तकनीकी खराबी से लिफ्ट बीच में अटक जाती है—ऐसे में घबराहट और पैनिक स्वाभाविक है।

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सही तरीके से रिएक्ट किया जाए, तो किसी भी लिफ्ट-इमरजेंसी से सुरक्षित बाहर निकला जा सकता है। जरूरी है कि हम घबराएं नहीं, बल्कि कुछ आसान और प्रभावी स्टेप्स अपनाएं जो ज़िंदगी बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं लिफ्ट में फंसने की स्थिति में क्या करना चाहिए।

5 टिप्स आएंगी आपके काम

सबसे पहले शांत रहें

घबराहट आपकी सबसे बड़ी दुश्मन बन सकती है। लिफ्ट में फंसने के बाद सबसे ज़रूरी चीज़ है – खुद को शांत रखना। तेज़ सांस लेना, चिल्लाना या बार-बार दरवाज़ा खटखटाना आपके ऑक्सीजन लेवल को तेजी से घटा सकता है। गहरी सांस लें और खुद को स्थिर रखें।

अलार्म बटन और इंटरकॉम का इस्तेमाल करें

हर लिफ्ट में एक इमरजेंसी अलार्म या इंटरकॉम होता है। उसे तुरंत दबाएं और सुरक्षा गार्ड या बिल्डिंग मैनेजमेंट से संपर्क करें। अपनी लोकेशन और स्थिति स्पष्ट रूप से बताएं। यह अलर्ट भेजने का सबसे सुरक्षित और तेज़ तरीका है।

मोबाइल नेटवर्क चेक करें

अगर लिफ्ट के अंदर मोबाइल नेटवर्क मिल रहा है तो तुरंत घरवालों, दोस्तों या इमारत के सुरक्षाकर्मी को कॉल करें। उन्हें बताएं कि आप किस मंज़िल के पास फंसे हुए हैं। कई बार SOS कॉलिंग फीचर भी मददगार साबित होता है, इसलिए स्मार्टफोन की ऐसी सेटिंग्स एक्टिव रखें।

दरवाज़ा खोलने की कोशिश न करें

कई लोग घबराकर खुद ही दरवाज़ा खोलने की कोशिश करते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। लिफ्ट का दरवाज़ा अटकने पर यदि उसे ज़बरदस्ती खोला जाए, तो लिफ्ट खिसक सकती है और हादसा हो सकता है। इंतज़ार करें जब तक टेक्नीशियन या मदद पहुंच न जाए।

बैटरी बचाकर रखें

अगर आपको मदद पहुंचने में समय लग रहा है, तो मोबाइल की बैटरी को बचाकर रखें। अनावश्यक कॉलिंग, ब्राउज़िंग या वीडियो देखने से बचें। एक सीमित बैटरी ही इमरजेंसी में आपकी लाइफलाइन हो सकती है, इसलिए सोच-समझकर इस्तेमाल करें।

लिफ्ट में फंस जाना डरावना अनुभव हो सकता है, लेकिन सही कदम उठाकर आप पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकल सकते हैं। घबराने की बजाय अगर आप शांत रहते हुए सही प्रक्रिया अपनाएं, तो यह एक सीखने वाला अनुभव भी बन सकता है। याद रखें सूझबूझ ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

Tags:    

Similar News