Elon Musk: एलन मस्क ने की OpenAI की आलोचना, लगाया ये आरोप

बिजनेसमैन एलन मस्क ने OpenAI की फिर से आलोचना की है। इस बार जो आरोप लगाया है, उसके चलते एलन मस्क से संबंधित कंपनी के बीच विवाद का बढ़ना लाजमी है।

Updated On 2025-10-11 14:07:00 IST

बिजनेसमैन एलन मस्क ने फिर से लगाया OpenAI पर आरोप

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप OpenAI फिर से अरबपति एलन मस्क के निशाने पर आ गया है। उन्होंने कंपनी पर उनके संस्थापक मिशन से विश्वासघात करने का आरोप लाया है। कहा है कि OpenAI झूठ आधारित है। एलन मस्क के इस बयान से सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी के साथ झगड़ा फिर से बढ़ने का अंदेशा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबपति एलन मस्क ने OpenAI की पूर्व बोर्ड सदस्य हेलेन टोनर की एक पोस्ट को रीट्वीट किया है। टोनर ने OpenAI के बारे में बेबाक विचार रखते हुए लिखा कि उनके कर्मचारी अक्सर सवाल पूछते हैं कि मैं अब कंपनी को कैसे देखती हूं। इसका सीधा जवाब देना हमेशा मुश्किल होता है। उनके COT निगरानी या सिस्टम कार्ड बनाना बहुत जैसे कुछ अच्छे काम हैं, लेकिन उनके नीतिगत कार्यों में बेईमानी और धमकाने की रणनीतियां अच्छी नहीं हैं।

एलन मस्क ने हेलेन टोनर की इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कैप्शन भी जोड़ दिया। मस्क ने लिखा कि OpenAI झूठ आधारित है। उनके इस कैप्शन को देख यूजर्स सवाल पूछने लगे। कई सवालों का जवाब एलन मस्क ने दिया। एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या यह गैरलाभकारी नहीं होना चाहिए था?


इस पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एक चैरिटी चुराई है और उसका इस्तेमाल अपने वित्तीय लाभ के लिए किया गया इसी प्रकार अन्य यूजर्स भी सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर्स ने पूछा कि क्या टेस्ला भी ईमानदारी से बनी हैं? अब जब सोशल मीडिया पर ही आपस में यूजर्स भिड़ गए हैं, तो एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी के साथ झगड़ा भड़क सकता है। 

दो दिग्गज कंपनियों के बीच जंग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में दो बड़ी कंपनियों के बीच लड़ाई जारी है। OpenAI ने एलन मस्क की कंपनी एक्सईआई की ओर से लगाए गए ट्रेड सीक्रेट चोरी के केस को खारिज करने के लिए अमेरिकी फेडरल कोर्ट से अपील की थी। OpenAI का आरोप है कि यह केस मस्क की लगातार होती परेशान करने वाली रणनीति का हिस्सा है।

वहीं एक्सएआई का कहना था कि OpenAI ने एक्सएआई के कर्मचारियों को हायर करके एआई चैटबॉट ग्रोक से जुड़ी गोपनीय जानकारियां हासिल करने की कोशिश की। 

Similar News