Bank Holiday: दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI की हॉलिडे लिस्ट देखकर ही जाएं बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ने जारी की दिसंबर के बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
(एपी सिंह) नवंबर माह के अंतिम दिन चल रहे हैं। दिसंबर आने वाला है। अगर आप अगले महीने किसी जरूरी काम से बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि किस दिन आपका बैंक खुला होगा और किस दिन छुट्टी रहने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर 2025 के बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार अलग-अलग राज्यों में त्योहारों, विशेष अवसरों और वीकेंड की वजह से दिसंबर के महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।
हर राज्य में एक जैसी नहीं होती छुट्टियां
बता दें कि बैंकों छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होतीं, इसलिए अपने शहर की छुट्टियों की जानकारी पहले से जान लेना बहुत जरूरी होता है। जहां तक छुट्टियों की बात है तो दिसंबर की शुरुआत ही छुट्टी से हो रही है, जहां 1 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में इंडिजिनस फेथ डे मनाया जाएगा और इस वजह से वहां बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस की वजह से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
महीने के बीच में पड़ेंगी कई क्षेत्रीय छुट्टियां
महीने के बीच में भी कई क्षेत्रीय छुट्टियां रहने वाली हैं, जैसे 12 दिसंबर को मेघालय में पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस और 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जयंती है, जबकि इसी दिन मेघालय में यू सोसो थम की पुण्यतिथि पर भी बैंक बंद रहेंगे। गोवा में 19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के कारण बैंकिंग कार्य बाधित रहेगा।
बैंकिंग पर क्रिसमस का पड़ता है ज्यादा असर
क्रिसमस का त्योहारी सप्ताह बैंकिंग पर सबसे अधिक असर डालता है। 24 दिसंबर को मेघालय और मिजोरम, 25 दिसंबर को पूरे देश के ज्यादातर राज्यों में और 26 दिसंबर को मेघालय, मिजोरम और तेलंगाना में क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते बैंक बंद रहेंगे। हरियाणा में इन्हीं तारीखों पर शहीद उधम सिंह जयंती की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके बाद 27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के चलते हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
पहले से बना लें बैंक जाने की योजना
दिसंबर महीने के अंत में 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नांगबाह दिवस और सिक्किम में तामु लोसर के चलते बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। जबकि, 31 दिसंबर को नए साल की तैयारियों को देखते हुए मिजोरम और मणिपुर में बैंकों में छुट्टी होगी। इस तरह दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिए अपने बैंकिंग काम पहले से प्लान कर लें, ताकि आप परेशानी से बचे रहें।
नवंबर में रविवार के ही दिन बंद रहेंगे बैंक
इस सप्ताह यानी सोमवार 24 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान बैंकों में छुट्टियों की संख्या कम रहेगी। पूरे हफ्ते में बैंक केवल रविवार, 30 नवंबर को बंद रहेंगे, क्योंकि यह उनका नियमित साप्ताहिक अवकाश होता है। इसके अलावा बाकी सभी दिनों में बैंक सामान्य रूप से कार्य करेंगे। 29 नवंबर को पड़ने वाला शनिवार महीने का 5वां शनिवार है, इसलिए इस दिन भी बैंक खुले रहेंगे और लेन-देन सामान्य रूप से होगा।