Bitcoin price: क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार, 1 लाख डॉलर से नीचे आया बिटकॉइन; एक महीने में 20% गिरा
Bitcoin price: क्रिप्टो मार्केट में भी भारी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इस वजह से बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के नीचे फिसल गया है। बीते 1 महीने में इसमें 20 फीसदी का गिरावट दर्ज की गई है। ईटीएफ से धन निकासी और टेक स्टॉक्स की कमजोरी ने बढ़ाया दबाव।
बिटकॉइन मंगलवार को 7.4% गिरकर 96794 डॉलर पर पहुंच गया।
Bitcoin price: क्रिप्टो मार्केट में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। बिटकॉइन मंगलवार को 7.4% गिरकर 96794 डॉलर पर पहुंच गया, जो जून के बाद पहली बार 1 लाख डॉलर के नीचे आया है। यह अपने एक महीने पहले के रिकॉर्ड स्तर से 20 फीसदी नीचे है, यानी शेयर मार्केट की तरह बिटकॉइन भी बेयर जोन में पहुंच चुका।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 15% की गिरावट आई जबकि कई ऑल्टकॉइन्स 50% तक लुढ़क चुके हैं। वॉल स्ट्रीट की शुरुआती लहर और संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के बाद अब बाजार में बिकवाली लौटी है।
अक्टूबर बना बिटकॉइन के लिए टर्निंग पॉइंट
अक्टूबर में हुई भारी बिकवाली के बाद से क्रिप्टो ट्रेडर्स अब सतर्क हो गए हैं। उस समय अरबों डॉलर के लॉन्ग पोज़िशन लिक्विडेट हो गए थे। अब स्थिति यह है कि बिटकॉइन फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट अभी भी क्रैश से पहले के स्तर से काफी नीचे है। रिटेल और बड़े निवेशक फिलहाल साइडलाइन पर हैं जबकि बाजार में फंडिंग कॉस्ट भी फिलहाल निवेश के लिए अनुकूल है।
क्रिप्टो रिसर्च कंपनी एर्गोनिया के डायरेक्टर क्रिस न्यूहाउस ने कहा, 'अक्टूबर की भारी लिक्विडेशन के बाद बाजार अब भी उसी के मनोवैज्ञानिक असर से जूझ रहा है। ट्रेडर्स अब हर गिरावट या उछाल में सावधानी से कदम रख रहे हैं।'
कोइंग्लास के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को कुल लिक्विडेशन लगभग 1 अरब डॉलर रहा जबकि 10 अक्टूबर को यह 19 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। यानी इस बार गिरावट तो आई लेकिन घबराहट वैसी नहीं दिखी। फिर भी बाजार में भरोसा कमज़ोर है।
डेरिविट एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, ट्रेडर्स अब संभावित गिरावट से बचाव के लिए 80000 डॉलर स्ट्राइक प्राइस वाले पुट ऑप्शंस पर दांव लगा रहे हैं जो नवंबर के आखिर में एक्सपायर होंगे।
हालिया गिरावट टेक स्टॉक जैसी
बिटकॉइन की यह गिरावट टेक स्टॉक्स की हालिया कमजोरी से भी मेल खाती है। एआई से जुड़ी कंपनियां जैसे पालंटिर और एनवीडिया भी वैल्यूएशन को लेकर दबाव में हैं। बिटकॉइन, जिसे अक्सर स्पेकुलेटिव सेंटीमेंट का मापक माना जाता है, एक बार फिर शेयर बाज़ार के रुख के साथ गिरता दिख रहा है।
हालांकि बुधवार को एशियाई कारोबार में बिटकॉइन ने थोड़ी रिकवरी दिखाई और 1.6% बढ़कर 1,01,130 डॉलर पर पहुंच गया। इसके साथ ही ईथर और अन्य टोकन में भी मामूली सुधार देखा गया। इस बीच, बिटकॉइन और ईथर के स्पॉट ईटीएफ से पिछले एक महीने में लगातार आउटफ्लो हुए हैं, जो निवेशकों की घटती रुचि का संकेत है।
(प्रियंका कुमारी)