दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक: RBI ने जारी की हॉलिडे लिस्ट, देखें आपके राज्य में कब-कब छुट्टी
दिसंबर 2025 में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। क्रिसमस व अन्य राज्य-स्तरीय त्योहारों के कारण कई राज्यों में अलग-अलग तिथियों पर बैंक छुट्टी रहेगी। RBI कैलेंडर के अनुसार पूरी सूची यहां पढ़ें।
Bank Holiday in December 2025
Bank Holiday in December 2025: दिसंबर 2025 महीना त्योहारों, क्षेत्रीय उत्सवों और राज्य-विशेष समारोहों से भरा होने जा रहा है। ऐसे में पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में बैंक 13 दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) हर महीने बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है ताकि ग्राहक समय से अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर सकें और किसी परेशानी से बच सकें। दिसंबर की छुट्टियों में न केवल क्रिसमस जैसा बड़ा त्योहार शामिल है, बल्कि गोवा लिबरेशन डे, इंडिजिनस फेथ डे, स्टेट इनॉगुरेशन डे, लोसूंग/नमसूंग और इमौइनू इरतपा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रीय पर्व भी शामिल हैं।
दिसंबर 2025 के शुरुआती प्रमुख बैंक अवकाश
- 1 दिसंबर – अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में स्टेट इनॉगुरेशन डे और इंडिजिनस फेथ डे
- 3 दिसंबर – गोवा में फीस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर
- 12 दिसंबर – मेघालय में पा टोगन नेगमिनजा संगमा पुण्यतिथि
- 18 दिसंबर – मेघालय में यू सोसो थाम पुण्यतिथि
दिसंबर मध्य के महत्वपूर्ण अवकाश
- 19 दिसंबर – गोवा में गोवा लिबरेशन डे
- 20 और 22 दिसंबर – सिक्किम में लोसूंग/नमसूंग पर्व
क्रिसमस वीक में कई राज्यों में अवकाश
- 24 दिसंबर – मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस ईव
- 25 दिसंबर – पूरे देश में क्रिसमस
- 26 दिसंबर – मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में पोस्ट क्रिसमस समारोह
- 27 दिसंबर – नागालैंड में विस्तारित क्रिसमस उत्सव
साल के अंत में छुट्टियां
- 30 दिसंबर – मेघालय में यू कियांग नांगबा पुण्यतिथि
दिसंबर के इन छुट्टियों की वजह से विभिन्न राज्यों में बैंक 13 अलग-अलग दिनों पर बंद रहेंगे। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि शाखा से संबंधित कार्यों की योजना छुट्टियों को ध्यान में रखकर बनाएं, जबकि UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।