चांदी के ऑलटाइम हाई पर पहुंचने का असर: इस कंपनी के शेयरों को लगे पंख, 8% उछलकर 52 वीक का हाई छूआ
Hindustan Zinc Share Price: सिल्वर की रिकॉर्ड तेजी ने Hindustan Zinc के शेयरों में नई जान फूंक दी है। चीन की प्रोत्साहन नीतियों और कमजोर डॉलर ने मेटल सेक्टर को और मजबूत किया।
Hindustan Zinc Share Price: हिंदुस्तान जिंक के शेयर प्राइस में जबरदस्त तेजी देखी गई।
Hindustan Zinc Share Price: हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 566.70 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सिर्फ चार ट्रेडिंग सेशन में यह शेयर करीब 16 फीसदी तक उछल चुका। मेटल सेक्टर में यह स्टॉक सबसे आगे रहा।
सबसे बड़ी वजह है सिल्वर की रिकॉर्ड तेजी। भारत के सबसे बड़े सिल्वर प्रोड्यूसर हिंदुस्तान जिंक को सीधे तौर पर इस उछाल का फायदा मिल रहा। गुरुवार को मार्च एक्सपायरी वाले सिल्वर फ्यूचर्स 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए। स्पॉट मार्केट में भी इस हफ्ते सिल्वर पहली बार 60 डॉलर के स्तर को पार कर गया।
क्यों हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को लगे पंख?
हिंदुस्तान जिंक 99.9% शुद्धता वाली रिफाइंड सिल्वर बनाती है। ऐसे में चांदी के भाव बढ़ने से कंपनी की इनकम,मार्जिन और मनोवैज्ञानिक धारणा-तीनों को मजबूत सपोर्ट मिलता है।
चीन की पॉलिसी का भी असर
मेटल शेयरों में तेजी का एक बड़ा कारण चीन की ओर से प्रोत्साहन देने का वादा है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा मेटल प्रोड्यूसर और उपभोक्ता है। चीनी सरकार ने अगले साल के लिए प्रोएक्टिव फिस्कल पॉलिसी का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि आर्थिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़ा खर्च,निवेश और उपभोग बढ़ाने के कदम उठेंगे। इन संकेतों से ग्लोबल मेटल प्राइसेज में तेजी आई है,जिसका सीधा फायदा हिंदुस्तान जिंक सहित पूरे धातु सेक्टर को मिल रहा।
कमजोर डॉलर और ग्लोबल सेंटिमेंट
मेटल आमतौर पर डॉलर के कमजोर होने पर मजबूत होते हैं। इस हफ्ते अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी देखी गई, जिससे कॉमोडिटी कीमतों में तेजी को सपोर्ट मिला।
शेयर का हाल और रिकॉर्ड
हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में 5 दिनों में करीब 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। 1 महीने में 16% का उछाल आया है। 2025 में ये शेयर अबतक 27 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। मार्च 2025 के 378.15 रुपये के लो से हिस्सा 49% ऊपर आ चुका है। हालांकि,यह अभी भी जनवरी 2011 के 1443 रुपये के ऑल-टाइम हाई से काफी नीचे है।
(प्रियंका कुमारी)