साल 2018 के सबसे खराब Password की लिस्ट जारी, दूसरे नंबर पर रहा ये
2018 साल (Year Ender 2018) को खत्म होने में सिर्फ दो दिन रह गए हैं। इसके साथ ही अगले हफ्ते नया साल आने वाला है और लोग इस साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।;

Year Ender 2018
2018 साल (Year Ender 2018) को खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गए है। इसके साथ ही अगले हफ्ते नया साल आने वाला है और लोग इस साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से लेकर कंप्यूटर तक हर जगह ऐसे पासवर्ड्स सेट करते है, जिससे अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सके।

अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड रखना इसलिए जरूरी होता है, जिससे आपका पर्सनल डाटा कही लीक ना हो जाए। आपको जानकार हैरानी होगी कि इंटरनेट पर 50 लाख से ज्यादा पासवर्ड (Worst Password) लीक हो चुके है और लोगों का डाटा भी लीक हो चुका है।
इन पासवर्ड्स के लीक होने की वजह है कि लोगों ने बेहद ही कमजोर पासवर्ड बनाए है, जिसकी वजह से ये आसानी से क्रैक किए जा सकते है।
JIO CINEMA और DISNEY India ने मिलाया हाथ, यूजर्स को मिलेगी अपनी पसंद की कहानियां
सिक्योरिटी एप्लीकेशन की सर्विस देने वाली फर्म ने एक सर्वे किया है, जिसमें पता चला है कि कौन से पासवर्ड साल के सबसे खारब पासवर्ड्स (Worst Password) लिस्ट में शामिल हुए है। ये ऐसे पासवर्ड्स है, जिसको आसानी से हैक किया जा सकता है और डाटा को लीक भी किया जा सकता है। आइए जानते है इन खराब पासवर्ड्स के बारे में....
ये पासवर्ड लिस्ट (Worst Password) में है शामिल
इस खराब पासवर्ड लिस्ट (Worst Password) में वो पासवर्ड शामिल हैं, जो बेहद आसान होते हैं, जिससे आसानी से हैक किया जा सकता है और डाटा को लीक किया जा सकता है।
इसके साथ ही मजबूत पासवर्ड के लिए विशेषज्ञ सलाह देते है कि उनमें स्पेशल लैटर्स को शामिल करना चाहिए। इस साल (Year Ender 2018) खराब पासवर्ड्स की लिस्ट में '123456' और 'password' पहले, दूसरे नंबर पर है।
अलविदा 2018 : ये तीन युवतियां भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं
ये हैं खराब पासवर्ड (Worst Password) की लिस्ट
1 123456
2 password
3 123456789
4 12345678
5 12345
6 111111
7 1234567
8 sunshine
9 qwerty
10 iloveyou
11 princess
12 admin
13 welcome
14 666666
15 abc123
16 football
17 123123
18 monkey
19 654321
20 !@#$%^&*
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App