Whatsapp के इस फीचर की वजह से यूजर्स कर सकते है ऐप डिलीट, हो जाएंगे बहुत परेशान, जानें पूरी डिटेल्स

जो लोग आज के समय में स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, वे लोग Whatsapp का जरूर इस्तेमाल करते होंगे। साथ ही भारत में व्हाट्सएप का इस्तेमाल बिजनेस के साथ पर्सनल काम के लिए भी होता है।;

Update:2018-12-03 09:07 IST
Whatsapp के इस फीचर की वजह से यूजर्स कर सकते है ऐप डिलीट, हो जाएंगे बहुत परेशान, जानें पूरी डिटेल्स
  • whatsapp icon

जो लोग आज के समय में स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, वे लोग Whatsapp का जरूर इस्तेमाल करते होंगे। साथ ही भारत में व्हाट्सएप का इस्तेमाल बिजनेस के साथ पर्सनल काम के लिए भी होता है।

वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स को नए फीचर्स दे रही है और ऐप को इंटरेस्टिंग बना रही है। लेकिन अब कंपनी ऐसा काम करने जा रही है, जिसकी वजह से लोग बहुत परेशान हो सकते है।

कंपनी अपने ऐप में एक नया फीचर पेश कर सकती है, जिसकी वजह से लोग परेशान होकर इस ऐप को डिलीट भी कर सकते है। आईए जानते है इसके बारे में......

Indian Oil से आप पहचान पत्र दिखाने पर खरीद सकते है 5 किलो का सिलेंडर, जानें डिटेल्स

Whatsapp ने भी ऐलान कर दिया है कि कंपनी जल्द ही अपने स्टेट्स में विज्ञापन दिखा सकती है। यह फीचर काफी हदतक इंस्टाग्राम और फेसबुक में विज्ञापन वाली वीडियो जैसा होगा और यूजर्स अब इस विज्ञापन वाले फीचर को व्हाट्सएप में भी देख सकेंगे। साथ ही यह जानकारी वेबबीटा के ट्विटर हेंडल से मिली है।

PDF फाइल को Word या Excel में कनवर्ट बेहद हैं आसान, जानें इन टूल्स को

बता दें कि Whatsapp के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल ने कहा था कि कंपनी स्टेटस फीचर में विज्ञापन दिखाएगी और इस फीचर पर कंपनी काम भी कर रही है। एक पोल के अनुसार, 40 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि अगर यह फीचर आएगा, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप को डिलीट कर देंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News