खुशखबरी: अब लोगों को पहचान पत्र दिखाने पर मिलेगा 5 किलो का सिलेंडर, जानें कैसे करें बुकिंग
Indian Oil Corporation यानी आईओसी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई योजना को पेश करने जा रही है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि लोगों को भी इससे बहुत फायदा होगा।

Indian Oil Corporation यानी आईओसी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई योजना को पेश करने जा रही है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि लोगों को भी इससे बहुत फायदा होगा। इंडियन ऑइल की इस योजना के तहत अब लोगों को 5 किलो का सिलेंडर अब हाथों-हाथ मिलेगा और साथ ही इससे उन्हें लाभ भी होगा।
ये हैं Jio और Idea के बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, जानें कैसे उठाएं लाभ
Indian Oil की इस योजना के तहत लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाने के बाद ही पांच किलो का रसोई गैस सिलेंडर मिल जाएगा। इसके लिए लोगों को 500 रुपए भी जमा करवाने होंगे, जिसके तुरंत बाद ही लोगों को उनका सिलेंडर मिल जाएगा।
आईओसी ने अपने ट्विट में कहा था कि ग्राहक अपना पहचान पत्र दिखाकर ही पांच किलो का सिलेंडर ले जा सकते है और साथ ही उन्हें ज्यादा इंतजार करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आगे कहा गया था कि इससे लोगों को भी फायदा होगा।
PDF फाइल को Word या Excel में कनवर्ट बेहद हैं आसान, जानें इन टूल्स को
बता दें कि आईओसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में इस पांच किलो वाले सिलेंडर की सब्सिडी की कीमत 295 रुपए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Indian Oil Indane Indian Oil LPG Gas Cylinder Indian Oil Corporation IOC lpg gas Users cooking gas subsidies lpg gas cylinder cylinder lpg gas 5 kg lpg cylinder indian oil iocl indian oil dealership indian oil petrol pump dealer list indian oil recruitment indian oil share indian oil logo indian oil tenders indian oil login Business News In Hindi Technology Gadget News India News इंडियन ऑइल इंडेन इंडियन ऑइल गैस सिलेंडर आईओसी �