अब आप भी अपने Whatsapp अकाउंट को एक उंगली से खोल पाएंगे, जानें कैसे

आज के वक्त में पूरी दुनिया इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल करती है और साथ ही अपने जरूरी और पर्सनल काम इस प्लेटफॉर्म पर करती है।;

Update:2019-01-15 10:26 IST
अब आप भी अपने Whatsapp अकाउंट को एक उंगली से खोल पाएंगे, जानें कैसे
  • whatsapp icon

आज के वक्त में पूरी दुनिया इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल करती है और साथ ही अपने जरूरी और पर्सनल काम इस प्लेटफॉर्म पर करती है। 

कई बार ऐसा होता है कि कई लोग अपने चैट को पर्सनल रखना चाहते है और साथ ही किसी के साथ सांझा नहीं करते है। 

इसके लिए Whatsapp ने यूजर्स को चैट को सिक्यूर करने के लिए कई फीचर लॉन्च किए है, जिसमें end-to-end encryption शामिल है। 

अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स की चैट को सुरक्षित रखने के लिए Fingerprint फीचर जल्द ही लॉन्च करने वाली है। आइए जानते है इसके बारे में....

WhatsApp यूजर्स की पर्सनल चैट दुसरे फोन पर हो रहे है एक्सिस, जानें सब कुछ

वेबबीटा इंफो की जानकारी के अनुसार, Whatsapp फिंगरप्रिंट सेंसर के फीचर पर काम कर रहा है, इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपने फोन को सिक्यूर कर पाएंगे। 

साथ ही अपने आइफोन को फेस आइडी के साथ टॉच आइडी से भी व्हाट्सऐप को ओपन कर पाएंगे। 

अगर आपका फोन अनलॉक भी है, तो यह फीचर आपके व्हट्सएप अकाउंट को लॉक करके रखेगा। लेकिन अब तक यह नहीं जानकारी नहीं मिली है कि कब फिंगरप्रिंट फीचर लॉन्च होगा, लेकिन यह फीचर अभी टेस्टिंग में चल रहा है। 

साथ ही अब यह जानकारी मिली है कि व्हाट्सएप इस फीचर को एड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही पेश किया जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने चैट बॉक्स को फिंगरप्रिंट के जरिए खोल पाएंगे। 

इस तरह से एक्टिवेट किया जाएगा फीचर 

1. सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन में Whatsapp ऐप को ओपन करना होगा। 

2. इसके बाद यूजर्स को सेटिंग को ओपन करना होगा और इसमें प्रिविसी सेटिंग में जाकर ऑथेंटिकेशन बॉक्स को भी ओपन करना होगा। 

3. इसके बाद फिंगरप्रिंट फीचर को एक्टिवेट करना होगा। 

इसके कोई अन्य व्यक्ति आपके फोन में व्हाट्सएप को ओपन नहीं कर पाएगा और आपकी पर्सनल चैट को भी नहीं पढ़ पाएगा। 

Whatsapp / 2019 में यूजर्स के लिए आएंगे 5 बड़े Update, जानें यहां

बता दें कि Whatsapp के बैकअप प्रोसेस में यूजर्स अपने अकाउंट में पिन लगाकर ऐप को सुरक्षित रख सकते है। हर बार अपने ऐप को ओपन करने के लिए पिन को एंटर करना होगा। साथ ही इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News