सावधान: आपका WhatsApp पड़ सकता है खतरे में, किसी और फोन में खुल रही है चैट
आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ गया है। इसके साथ ही यूजर्स इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है और अपनी फोटो से लेकर वीडियो तक अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है।

आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ गया है। इसके साथ ही यूजर्स इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है और अपनी फोटो से लेकर वीडियो तक अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है।
लेकिन अब हैकर्स ऐसी तकनीक बना चुके है, जिसकी मदद से वे यूजर्स के फेसबुक और व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक कर है।
लेकिन अब व्हाट्सएप के यूजर्स की पर्सनल चैट भी हैक हो सकती है और यह जानकारी अमेज़न के एक कर्मचारी ने ट्विट कर सांझा की है। जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप पर एक बग पाया गया है, जिसकी वजह से दूसरे के फोन पर यूजर्स की पर्सनल चैट ओपन हो रही है।
WhatsApp / चैट के लिए Fingerprint Authentication पर कर रहा है काम, नहीं होगी लीक
आइए जानते है इसके बारे में...
अमेज़न के कर्मचारी Abby Fuller ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए कहा है कि जब उन्होंने अपने नए फोन में व्हाट्सएप को डाउनलोड किया था और इसके बाद अपने आप ही कुछ अन्य यूजर्स की पूरी पर्सनल चैट रिस्टोर हो गई थी।
ऐबी ने दावा किया है कि जैसे ही उन्होंने अपना व्हाट्सएप ओपन किया, तो उनके सामने दूसरे यूजर की पर्सनल चैट ओपन हो गई थी।
उन्होंने आगे कहा है कि यह चैट उस यूजर की है, जो ऐबी के नंबर को पहले इस्तेमाल करता था।
WhatsApp की ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, अगर कोई नंबर 45 दिनों तक एक्टिव नहीं होता है, तो इस नंबर से जुड़ी जानकारी पूरी तरह से डिलीट हो जाती है।
Abby Fuller ने कहा है कि उन्होंने कहा है कि उनके पास यह नंबर 45 दिनों से ज्यादा से है और इसके बाद भी उन्हें पुराने यूजर्स की पर्सनल चैट दिख रही थी।
Whatsapp / 2019 में यूजर्स के लिए आएंगे 5 बड़े Update, जानें यहां
बता दें कि इस घटना पर लोगों ने ट्विटर पर कई सारे कमेंट दिए है, जिसमें end-to-end encryption के बाद भी व्हाट्सए की प्राइवसी पर सेंध लग सकती है। लेकिन अब तक WhatsApp ने इस घटना पर किसी भी तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp WhatsApp Users gb whatsapp app download apk WhatsApp Facebook privacy WhatsApp data WhatsAp Gold WhatsApp spam WhatsApp fake message whatsapp beta latest version how to send sticker in whatsapp FAQs WhatsApp Faqs how to read whatsApp deleted messages WhatsApp hacks Fake messages hoax WhatsApp hacking Twitter Gadgets News In Hindi Technology Gadget News India News Haribhumi News Haribhoomi व्हाट्सएप व्हाट्सएप यूजर्स व्हाट्�