अब किसी भी आईफोन को आसानी से किया जा सकता है हैक, जानें ट्रिक

आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में लोगों की पर्सनल जानकारी मौजूद रहती है।;

Update:2018-11-14 00:05 IST
अब किसी भी आईफोन को आसानी से किया जा सकता है हैक, जानें ट्रिक
  • whatsapp icon

आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में लोगों की पर्सनल जानकारी मौजूद रहती है, लेकिन स्मार्टफोन के हैक होने और डाटा चोरी होने का खतरा भी बढ़ जाता है। 

आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से लोग आसानी से आईफोन को हैक कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में... 

ये भी पढ़े: OnePlus 6T का तंडर पर्पल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

इस गैजेट का नाम GrayKey है जो देखने में Apple TV जैसा दिखता है। इसकी मदद से किसी भी आईफोन का सिक्योरिटी तोड़ा जा सकता है और इस डिवाइस को अटलांटा के Grayshift नाम की कंपनी ने बनाया है। 

एप्पल ने पॉलिसी का तर्ज देते हुए फोन को अनलॉक करने से मना कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी एफबीआई ने इजराइल की एक एजेंसी की मदद से फोन को अनलॉक किया था। 

ये भी पढ़े: Paytm ने टैप कार्ड किए लॉन्च, ऑफलाइन कर पाएंगे पेमेंट, जानें ट्रिक

बता दें कि इस दौरान GrayKey गैजेट का उपयोग किया गया था। जैसे ही यह गैजेट आईफोन से कनेक्ट होता है, तभी कुछ मिनट बाद ही आईफोन अनलॉक हो जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News