OnePlus का नया स्टाइल वेरियंट OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियत
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी OnePlus ने अपने जबरदस्त फोन Oneplus 6T के पर्पल एडिशन को लॉन्च किया है। साथ ही फोन को कंपनी ने भारत में भी लॉन्च कर दिया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी OnePlus ने अपने जबरदस्त फोन Oneplus 6T के पर्पल एडिशन को लॉन्च किया है। साथ ही फोन को कंपनी ने भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, मिरर ब्लैक के साथ थंडर पर्पल कलर शामिल है।
ये भी पढ़े: ये हैं Jio और Airtel 300 रुपए से कम के बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए फायदा
अगर इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन दिखने में बहुत अच्छा है और ग्रेडियंट बैक का स्पेशल लुक दिया है। वहीं ग्लास बैक के साथ यह फोन बेहद ही खुबसुरत लग रहा है।
वनप्लस 6टी के पर्पल एडिशन के 8 जीबी रैम की कीमत 41,999 रुपए है। वहीं वनप्लस की 6टी वेरियंट की कीमत 16 नंवबर से शुरू हो जाएगी।
Oneplus 6T की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.41 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। साथ ही यह फोन एंड्रोइड 9.0 ऑक्सीजन पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि डैश चार्जिंग से लैस है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
ये भी पढ़े: इन तरीकों से बचाएं अपनी पर्सनल Whatsapp चैट, जानें इनके बारे में
इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, यूएसबी टाइफ-सी ऑडियो दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- OnePlus 6T oneplus 6t thunder purple OnePlus Smartphones OnePlus 6T price specifications oneplus 6t thunder purple edtion thunder purple edtion launch oneplus 6t launch oneplus 6t specs oneplus 6t features oneplus 6t camera oneplus 6t wallpaper oneplus 6t amazon.in Tech Guide Technology Gadget News India News वनप्लस 6टी वनप्लस 6टी पर्पल एडिशन वनप्लस 6टी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स वनप्लस 6ट