अब लोगों को कॉल ड्राप से नहीं होना होगा परेशान, Prithvi-3 चिपसेट है तैयार
टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई क्रांति लाने के लिए बंगलूरू की एक लैब ने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक चिप को तैयार किया है, जिसके उपयोग से कॉल ड्राप की समस्या कम हो जाएगी और साथ ही 5जी की सुविधा भी देगी।;

टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई क्रांति लाने के लिए बंगलूरू की एक लैब ने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक चिप को तैयार किया है, जिसके उपयोग से कॉल ड्राप की समस्या कम हो जाएगी और साथ ही 5जी की सुविधा भी देगी।
इस चिप का नाम Prithvi-3 है। इसके साथ ही यह चिप भारत की अपनी तरह की पहली चिप है, जो कि आम चिप से ज्यादा सुविधाएं देती है। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने भी कहा कि इस चिप को सांख्य लैब्स ने बनाया है।
भारत में 50 करोड़ से ज्यादा हैं इंटरनेट कनेक्शन, जानें पूरी रिपोर्ट
मनोज सिन्हा ने कहा है कि इसमें दुनिया का पहला सबसे आधुनिक बहुस्तरीय नई पीढ़ी का टीवी तंत्र मौजूद है। सभी इलेक्ट्रॉनिक चिपसेट को नए जमाने के गैजेट्स की जान माना जाता है।
अब तक इनका निर्माण किसी विदेशी कंपनी द्वारा किया जाता था, लेकिन अब तक देश में निर्माण इकाई न होने के कारण इनमें से किसी का निर्माण भारत में नहीं हुआ था।
इसके साथ ही सांख्य लैब्स की चिपसेट का निर्माण स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सैमसंग कर रहा है। सिन्हा ने यह भी कहा है कि मुझे यह भी बताया गया है कि इस ब्रॉडबैंड-ब्रॉडकास्ट संमिलन टेक्नोलॉजी में कॉल की गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ घटाने की भी क्षमता है, जो आज टेलीकॉम कंपनियों की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।
कंपनी के सीईओ पराग नाइक ने कहा है कि यह चिपसेट मोबाइल नेटवर्क से वीडियो को अलग रखने में मदद करेगा, जिससे स्पेक्ट्रम पर भार नहीं पड़ेगा और कॉल की गुणवत्ता में सुधार भी होगा।
बता दें कि Prithvi-3 चिपसेट मोबाइल फोन पर सीधी वीडियो प्रसारण की सुविधा देगी। साथ ही किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सैटेलाइट फोन में भी पूरी तरह बदल देगी।
अलविदा 2018: इन महिलाओं ने बैंकिंग और ब्यूरोक्रेट्स जैसे महत्वपूर्ण पदों पर किया कब्जा
कंपनी के सीईओ ने कहा है कि कंपनी अपने इस चिपसेट पर आधारित मोबाइल फोन सहायक उत्पाद एक डांगल के रूप में और इस पर आधारित मोबाइल फोन को अगले दो सालों में उतारने की तैयारी कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App