जानिएः ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में जो खाली फोल्डर ढूंढ करेंगे डिलीट
लैपटॉप या फिर पीसी में कई बार अपने आप खाली फोल्डर क्रिएट हो जाते हैं;

इंम्पटी टैंप फोल्डर- इंम्पटी टैंप फोल्डर न सिर्फ आपके पीसी में सेव खाली फोल्डर डिलीट करता है बल्कि पीसी में सेव कई दूसरी बेकार डायरेक्ट्रीज भी हटा देता है जो बेकार की मैमोरी खर्च करतीं हैं। आप सिर्फ एक क्लिक से पीसी में सेव सभी खाली फोल्डर और हिस्ट्री फाइल डिलीट कर सकते हैं।