जानिएः ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में जो खाली फोल्डर ढूंढ करेंगे डिलीट
लैपटॉप या फिर पीसी में कई बार अपने आप खाली फोल्डर क्रिएट हो जाते हैं;

रिमूव इंम्पटी डायरेक्टरी- रिमूव इंम्पटी डायरेक्टरी पीसी में सेव सभी डायरेक्ट्री को सर्च करके उसे डिलीट कर देता है। इसके अलावा आप चाहें तो खुद सेटिंग करके फोल्डर डिलीट करने के ऑप्शन सेट कर सकते हैं।