Car Care Tips: सर्दियों में सेफ ड्राइविंग के 10 जरूरी टिप्स, कोहरे और फिसलन में ऐसे रखें कंट्रोल
सर्दियों में सड़कें फिसलन भरी होती हैं, ऐसे में गाड़ी को तेज भगाने से बचना चाहिए। कम गियर पर अधिक रेव देने से कार स्लिप कर सकती है।
सर्दियों में सेफ ड्राइविंग के 10 जरूरी टिप्स
Car Care Tips: सर्दियों का मौसम ड्राइविंग को सामान्य दिनों की तुलना में काफी मुश्किल बना देता है। कोहरा, कम विज़िबिलिटी, फिसलन भरी सड़कें और अचानक स्किडिंग जैसी स्थितियां दुर्घटनाओं के जोखिम को बढ़ा देती हैं। ऐसे में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बेहद जरूरी है। यहां आपके लिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप इस मौसम में सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग कर पाएंगे।
1. गाड़ी स्टार्ट करते समय धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं
सर्दियों में सड़कें खासतौर पर फिसलन भरी होती हैं, इसलिए गाड़ी को तेज एक्सेलरेट करने से बचें। कम गियर पर अधिक रेव देने से कार स्लिप कर सकती है। अगर वाहन में पर्याप्त टॉर्क है, तो सेकंड गियर से स्पीड पकड़ सकते हैं, लेकिन क्लच पर ज्यादा दबाव न डालें।
2. एक्सेलरेटर का स्मूथ उपयोग करें
नम या बर्फीली सड़क पर एक्सेलरेशन, ब्रेक और स्टीयरिंग—तीनों को बेहद स्मूद तरीके से इस्तेमाल करें। अचानक मोड़ लेने या जोर से ब्रेक लगाने से कार का बैलेंस बिगड़ सकता है। मोड़ से पहले धीरे से ब्रेक लगाएं और मोड़ पार करने के बाद ही एक्सेलरेट करें।
3. आगे चल रहे वाहन से दूरी बढ़ाएं
सर्दियों में हाईवे या ट्रैफिक में हमेशा सामान्य से ज्यादा दूरी बनाए रखें। कोहरे या फिसलन में अचानक ब्रेक लगाने पर कार को रोकने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।
4. कार की लाइट्स का सही उपयोग
कोहरे में हमेशा लो बीम का इस्तेमाल करें, क्योंकि हाई बीम की रोशनी धुंध में परावर्तित होकर दृश्यता कम कर देती है। फॉग लैंप्स ऑन रखें और सुनिश्चित करें कि टेल-लाइट्स पूरी तरह काम कर रही हों। ध्यान रखें—चलती गाड़ी में हैज़र्ड लाइट्स का उपयोग न करें, इसे केवल इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करें।
5. डिफॉगर और वाइपर का सही इस्तेमाल करें
सर्दियों में विंडस्क्रीन जल्दी धुंधला हो जाती है। डिफॉगर ऑन करके एसी को गर्म हवा (हीटर मोड) पर चलाएं और एयर रीसर्क्युलेशन बंद रखें। शुरुआत में ब्लोअर तेज रखें। वाइपर तभी चलाएं जब गाड़ी के शीशे पर जमी बर्फ पूरी तरह पिघल चुकी हो।
6. चमकदार (शाइनी) सड़कों से दूर रहें
सर्दियों में कई बार सड़कें ‘ब्लैक आइस’ बना लेती हैं—यह पतली, पारदर्शी बर्फ होती है जो दिखती कम है लेकिन बेहद फिसलन भरी होती है। ऐसी चमकीली सतह दिखते ही स्पीड कम करें और सतर्क होकर ड्राइव करें।
7. गाड़ी फिसल जाए तो पैनिक न करें
अगर कार का कंट्रोल बिगड़ जाए या स्किड होने लगे, तो घबराएं नहीं। वाहन जिस दिशा में फिसल रहा है, स्टीयरिंग को उसी दिशा में मोड़ें। इससे कार जल्दी संतुलन में लौट आती है।
8. चढ़ाई और ढलान पर सतर्क होकर ड्राइव करें
अपहिल ड्राइव में गाड़ी को स्थिर स्पीड पर रखें और कोशिश करें कि बीच चढ़ाई में वाहन न रुके। वहीं डाउनहिल ड्राइव में ब्रेक्स का अत्यधिक उपयोग न करें। इंजन ब्रेकिंग का उपयोग करें और लोअर गियर में चलें ताकि ब्रेक ओवरहीट न हों।
9. ADAS और क्रूज कंट्रोल बंद रखें
बर्फीली या गीली सड़कें इन फीचर्स के लिए उपयुक्त नहीं होतीं। ADAS की अचानक ब्रेकिंग या क्रूज कंट्रोल की स्थिर स्पीड वाहन को स्किड करा सकती है। इसलिए सर्दियों में इन्हें ऑफ रखें।
10. Snow Mode का फायदा उठाएं
कई आधुनिक कारों में मौजूद स्नो/विंटर मोड पहियों को स्मूथ पावर डिलीवरी देता है, जिससे व्हीलस्पिन कम होता है। कुछ ऑटोमैटिक कारें स्नो मोड में हाई गियर से स्टार्ट होती हैं, जो फिसलन में बेहतर ट्रैक्शन देती हैं।
(मंजू कुमारी)