Jaguar Recall: फिर बढ़ी रेंज रोवर की मुश्किलें, अब इस बड़े देश में रिकॉल होंगी 21 हजार गाड़ियां
जगुआर लैंड रोवर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक बार फिर रिकॉल प्लान लागू हो रहा है। 29 अगस्त से इसकी आधिकारिक सूचना ग्राहकों को भेजी जाएगी।
Jaguar Recall: अमेरिका में Jaguar Land Rover (JLR) की चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले जहां कंपनी को आयातित वाहनों पर 25% अतिरिक्त टैक्स का सामना करना पड़ा, वहीं अब उसे तकनीकी खामी के चलते करीब 21 हजार गाड़ियों को वापस मंगाना पड़ रहा है। जगुआर लैंड रोवर ने अपनी तकनीकी गड़बड़ी को स्वीकारते हुए एक रिकॉल प्लान तैयार किया है। जिसकी सूचना इसी माह अधिकृत डीलरो को मिलेगी। रिकॉल से प्रभावित होने वाली सभी गाड़ियों में पैसेंजर एयरबैग मॉड्यूल को बिल्कुल फ्री बदला जाएगा।
NHTSA की जांच में सामने आया बड़ा तकनीकी दोष
यह रिकॉल ऐसे वक्त में शुरू हुआ है जब अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने जांच में एक गंभीर खामी पाई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस खामी की वजह से अब तक किसी भी दुर्घटना या चोट की कोई सूचना नहीं मिली है, जो राहत की बात है।
किन गाड़ियों को किया गया रिकॉल?
JLR नॉर्थ अमेरिका के मुताबिक, यह रिकॉल 2021 से 2025 के बीच निर्मित Range Rover Evoque (रेंज रोवर इवोक) मॉडलों पर लागू होता है। इन गाड़ियों में सामने बैठे यात्री के लिए लगे एयरबैग में डिप्लॉयमेंट के दौरान फटने का खतरा है। इस वजह से दुर्घटना की स्थिति में यात्री को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल पाती, जिससे गंभीर चोटें लगने का खतरा बना रहता है। NHTSA के अनुसार, एयरबैग फटने पर गर्म गैसें बाहर निकल सकती हैं, जिससे यात्री को जलने जैसी गंभीर चोटें भी हो सकती हैं — खासकर जब टक्कर सामने से हो।
कंपनी का जवाब और सुधार योजना
Jaguar Land Rover ने इस तकनीकी गड़बड़ी को स्वीकारते हुए एक सक्रिय रिकॉल प्लान तैयार किया है। कंपनी की ओर से 21 जुलाई 2025 तक सभी अधिकृत डीलरों को इस रिकॉल के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। 29 अगस्त से ग्राहकों को आधिकारिक सूचना भेजी जाएगी। सभी प्रभावित गाड़ियों में पैसेंजर एयरबैग मॉड्यूल को निःशुल्क बदला जाएगा। अगर किसी ग्राहक ने पहले से संबंधित मरम्मत कराई है, तो वे रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे आवश्यक दस्तावेज, जैसे मरम्मत की रसीदें, पेश करनी होगी।
ग्राहकों के लिए क्या जरूरी है?
- अगर आपके पास 2021-2025 के बीच का Range Rover Evoque मॉडल है और यह जानना चाहते हैं कि कार रिकॉल लिस्ट में है या नहीं तो, JLR USA की ऑफिशियल रिकॉल वेबसाइट पर जाएं या NHTSA के रिकॉल लुकअप टूल का उपयोग करें और अपनी गाड़ी का VIN (Vehicle Identification Number) दर्ज करें।
- अगर आपकी गाड़ी रिकॉल सूची में आती है, तो आपको अपने नजदीकी लैंड रोवर सर्विस सेंटर से संपर्क करना चाहिए और एयरबैग मॉड्यूल के लिए फ्री रिप्लेसमेंट प्रोसेस जल्द पूरी कर लेनी चाहिए।
(मंजू कुमारी)