Driving Tips: धुंध के बीच कार चलाते समय कितनी दूरी रखें? जानें सुरक्षित ड्राइविंग के जरूरी टिप्स
हाईवे और एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में ड्राइविंग करने से कंट्रोल खोने का खतरा होता है। लेन डिसिप्लिन का पालन करते हुए हमेशा अपनी लेन में ही सुरक्षित कार चलाएं।
धुंध के बीच कार चलाते समय कितनी दूरी रखें
Driving Tips: उत्तरी भारत के कई राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है और इसके साथ ही धुंध की समस्या भी बढ़ती जा रही है। कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर हादसों की संख्या बढ़ रही है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में धुंध के बीच कार से सफर कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी सावधानियां अपनाकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
सुरक्षित दूरी बनाकर रखें
धुंध के कारण जब सड़क पर साफ दिखाई नहीं देता, तो सामने चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसी स्थिति में दूसरे वाहन से कम से कम 3 से 6 मीटर या 3 से 6 सेकंड की दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है। इससे अचानक ब्रेक लगने या लेन बदलने की स्थिति में समय पर प्रतिक्रिया करने का मौका मिलता है और दुर्घटना का खतरा कम होता है।
स्पीड पर रखें खास ध्यान
सर्दियों में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। ऐसे में सुरक्षित दूरी रखने के साथ-साथ स्पीड लिमिट का पालन करना भी उतना ही जरूरी है। तय गति सीमा में वाहन चलाने से न केवल आपकी सुरक्षा बढ़ती है, बल्कि आसपास चल रहे दूसरे वाहन भी सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा, स्पीड लिमिट का पालन करने से ट्रैफिक चालान से भी बचा जा सकता है।
लो बीम का करें इस्तेमाल
रात के समय या घनी धुंध में ड्राइव करते समय हमेशा लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें। हाई बीम की रोशनी सामने से आने वाले ड्राइवर की आंखों को चकाचौंध कर सकती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा, हाई बीम के गलत इस्तेमाल पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान भी किया जा सकता है।
अपनी लेन में ही चलाएं वाहन
हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे कंट्रोल खोने का खतरा रहता है। ऐसे में कार को हमेशा लेन में चलाना सुरक्षित माना जाता है। लेन डिसिप्लिन का पालन करने से ओवरटेक करना आसान होता है और अन्य वाहनों के साथ टक्कर का जोखिम कम हो जाता है।
(मंजू कुमारी)