2-Wheeler Riding Tips: सुरक्षित राइडिंग से ही कम होंगे सड़क हादसे, जानें बाइक राइडर्स क्या करें, क्या नहीं?

बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनना, मोबाइल का इस्तेमाल, लेन डिसिप्लिन तोड़ना जैसी गलतियां आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं।

Updated On 2026-01-31 15:05:00 IST

रियर व्यू मिरर पर रखें नजर

2-Wheeler Riding Tips: भारत में दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, ज्यादातर हादसे लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं। हेलमेट न पहनना, मोबाइल का इस्तेमाल, लेन डिसिप्लिन तोड़ना और बाइक की सही देखभाल न करना जैसी छोटी गलतियां जानलेवा साबित हो सकती हैं। हालांकि, कुछ जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाकर इन जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

सुरक्षा को बनाएं पहली प्राथमिकता

बाइक चलाते समय ISI सर्टिफाइड फुल-फेस हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। ढीला या बिना स्ट्रैप वाला हेलमेट दुर्घटना के समय सिर से उतर सकता है, जिससे गंभीर चोट या मौत का खतरा बढ़ जाता है।

रियर व्यू मिरर पर रखें नजर

हर कुछ सेकंड में रियर व्यू मिरर देखना सुरक्षित राइडिंग का अहम हिस्सा है। पीछे से आ रहे तेज वाहनों या ओवरटेक करने वालों पर नजर न रखने से टक्कर की संभावना बढ़ जाती है।

लेन डिसिप्लिन से बचती है जान

बार-बार लेन बदलना, जिग-जैग राइडिंग या अचानक कट मारना न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है। अपनी लेन में स्थिर गति से चलना दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है।

मोबाइल और ईयरबड से दूरी रखें

राइडिंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिक्रिया समय को कम कर देता है। कॉल आने पर बाइक रोककर बात करें। गाना सुनने के लिए ईयरबड या हेडफोन का इस्तेमाल भी न करें।

शे में कभी न चलाएं बाइक

नशे की हालत में बाइक चलाना खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है। इससे संतुलन और निर्णय क्षमता बुरी तरह प्रभावित होती है।

रात में विज़िबिलिटी है जरूरी

रात के समय रिफ्लेक्टिव जैकेट या स्ट्रिप्स वाले कपड़े पहनें, ताकि दूसरे वाहन आपको आसानी से देख सकें।

नियमित सर्विस है बेहद जरूरी

ब्रेक, टायर, चेन, लाइट्स और हॉर्न की समय-समय पर जांच और सर्विस कराना दुर्घटनाओं से बचाव में अहम भूमिका निभाता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

* ओवरस्पीडिंग से बचें।

* खराब और फिसलन भरी सड़कों पर धीमी रफ्तार रखें।

* ट्रैफिक सिग्नल और जेब्रा क्रॉसिंग का पालन करें।

* बारिश में अचानक ब्रेक न लगाएं।

* पीछे बैठे व्यक्ति और बच्चों को भी हेलमेट पहनाएं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News