Volkswagen SUV: फॉक्सवैगन ने भारत में पेश की Tayron R-Line, जानें कब होगी लॉन्चिंग?
फॉक्सवैगन ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित प्लांट में नई Tayron R-Line की असेंबली शुरू कर दी है। यह SUV ब्रांड की तीन-रो सेगमेंट में दमदार वापसी कराएगी।
भारत में पेश फॉक्सवैगन Tayron R-Line
New SUV: फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप एसयूवी Tayron R-Line को भारत में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। कंपनी इस शानदार एसयूवी को 2026 की पहली तिमाही (Q1) में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Tayron R-Line, Volkswagen के भारतीय पोर्टफोलियो में Tiguan और उससे ऊपर की प्रीमियम SUVs के बीच की खाली जगह को भरेगी। इसके साथ ही यह SUV ब्रांड की तीन-रो सेगमेंट में वापसी को भी दर्शाती है, क्योंकि कंपनी ने लगभग पांच साल पहले Tiguan Allspace का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।
यह नई SUV MQB EVO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें 7-सीटर कॉन्फिगरेशन मिलेगा। Volkswagen के छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) स्थित प्लांट में Tayron R-Line की असेंबली शुरू हो चुकी है।
डिजाइन और डायमेंशन
- Volkswagen Tayron R-Line का डिजाइन Tiguan R-Line की तुलना में ज्यादा बड़ा और चौड़ा है। SUV की लंबाई लगभग 4,792 mm और व्हीलबेस 2,789 mm है, जिससे केबिन और बूट स्पेस बेहतर मिलता है।
- एक्सटीरियर में 19-इंच अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड LED टेललैंप्स, R-Line स्पेसिफिक फ्रंट-रियर बंपर, LED मैट्रिक्स हेडलैंप्स और इल्यूमिनेटेड VW लोगो दिया गया है, जो इसे स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
फॉक्सवैगन Tayron R-Line में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन मिलेगा, जो 201 hp की पावर और 320 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है। SUV 0–100 किमी/घंटा की रफ्तार 7.3 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 224 किमी/घंटा है।
फीचर्स और सेफ्टी
केबिन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। प्रीमियम फीचर्स में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, मसाज फंक्शन और लेवल-2 ADAS शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कई एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(मंजू कुमारी)