Electric SUV: महिंद्रा विजन S का इंटीरियर लीक, नई इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा फ्यूचरिस्टिक केबिन

महिंद्रा ऑटोमोटिव की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Vision S का एक्सटीरियर बॉक्सी और मस्कुलर होगा, जो लैंड रोवर डिफेंडर से इंस्पायर्ड नजर आता है।

Updated On 2026-01-30 15:00:00 IST

महिंद्रा विजन S का इंटीरियर लीक

Electric SUV: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने बीते साल 15 अगस्त को अपने नए NU_IQ प्लेटफॉर्म से पर्दा उठाकर बड़ा धमाका किया था। इसी एडवांस्ड आर्किटेक्चर पर आधारित कंपनी कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें सबसे पहला नाम Mahindra Vision S का है। यह एक नई इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो बाजार में Tata Sierra, Kia Seltos और Renault Duster जैसे पॉपुलर मॉडलों को टक्कर देगी।

अब इस अपकमिंग SUV से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ऑटोमोबाइल वेबसाइट Rushlane ने Mahindra Vision S के इंटीरियर की लीक तस्वीरें शेयर की हैं। यह पहला मौका है जब इस इलेक्ट्रिक SUV का केबिन डिजाइन ऑनलाइन सामने आया है।

Mahindra Vision S का इंटीरियर डिजाइन

  • लीक इमेज के मुताबिक, Vision S का ओवरऑल डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है। इसमें यूनिक डबल ट्रैपजोइडल AC वेंट्स दिए गए हैं, जो केबिन को फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। इसके साथ ही कनेक्टेड डिस्प्ले सेटअप भी देखने को मिला है। कॉन्सेप्ट कार में दो बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिए गए थे।
  • हालांकि, लीक मॉडल में सेंट्रल टचस्क्रीन को कवर के साथ दिखाया गया है। सेंटर कंसोल का डिजाइन भी लगभग कॉन्सेप्ट जैसा ही नजर आता है। इसके अलावा, इन्फोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन्स मिलने की संभावना है।

संभावित केबिन फीचर्स

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • टॉप वेरिएंट में लेदरेट सीट्स
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • पावर्ड ड्राइवर सीट

एक्सटीरियर में मिलेगा दमदार लुक

स्पाई इमेज के अनुसार, Mahindra Vision S का एक्सटीरियर बॉक्सी और मस्कुलर होगा, जो Land Rover Defender से इंस्पायर्ड लगता है। SUV में बड़ा ग्रिल, सर्कुलर LED हेडलैंप्स, LED DRLs, 18-इंच अलॉय व्हील्स और चंकी साइड क्लैडिंग मिलेगी। रियर में वर्टिकली पोजिशन्ड LED टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News