TVS Scooter: टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ऑर्बिटर’ लॉन्च: स्मार्ट और टिकाऊ शहरी ईवी मोबिलिटी का नया दौर

टीवीएस ऑर्बिटर कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आया है, जिनमें 158 किमी की रेंज, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और 34 लीटर का बड़ा बूट स्पेस शामिल है।

Updated On 2025-11-06 13:52:00 IST

टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च 

TVS Scooter: दोपहिया और तिपहिया वाहनों की अग्रणी निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने मध्य प्रदेश में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर (TVS Orbiter) को लॉन्च किया है। यह स्कूटर भारतीय उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की यात्रा को अधिक आरामदायक, स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे ₹1,03,100 (एक्स-शोरूम, भोपाल, पीएम ई-ड्राइव योजना सहित) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है।


टीवीएस ऑर्बिटर कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है, जिनमें 158 किमी की IDC रेंज, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, और 34 लीटर का बड़ा बूट स्पेस शामिल है, जिसमें दो हेलमेट रखे जा सकते हैं। इसके अलावा, इंडस्ट्री में पहली बार 14 इंच के फ्रंट व्हील का उपयोग किया गया है, जो स्कूटर को बेहतर स्थिरता और राइड कम्फर्ट प्रदान करता है।

इस स्कूटर में 3.1 kWh की बैटरी दी गई है, जो लंबी दूरी और स्मूथ परफॉर्मेंस सुनिश्चित करती है। बेहतर एयरोडायनामिक एफिशिएंसी से यह न केवल ऊर्जा की बचत करता है, बल्कि शहरी ट्रैफिक में अधिक स्थिर और आत्मविश्वास भरा राइडिंग अनुभव देता है। सीधा हैंडलबार और 845 मिमी लंबी फ्लैटफॉर्म सीट राइडर और पिलियन दोनों को अधिक आराम प्रदान करती है, जबकि 290 मिमी फुटबोर्ड अतिरिक्त लेगरूम देता है।

टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अनिरुद्ध हलदर ने कहा- “हम भारत की ईवी मोबिलिटी यात्रा को भरोसे और नवाचार के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीवीएस ऑर्बिटर ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो प्रैक्टिकलिटी, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और आराम को एक साथ लाता है। हमें विश्वास है कि यह मॉडल इस सेगमेंट में नए मानक तय करेगा।”

टीवीएस ऑर्बिटर में कई कनेक्टेड फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे — मोबाइल ऐप के जरिए बैटरी चार्ज की निगरानी, ओडोमीटर डेटा, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ इको और पावर मोड्स। सुरक्षा के लिए इसमें क्रैश अलर्ट, फॉल अलर्ट, एंटी-थेफ्ट और टोइंग अलर्ट, साथ ही टाइम-फेंस और जियो-फेंसिंग नोटिफिकेशन जैसी उन्नत तकनीकें दी गई हैं।

एलईडी हेडलैम्प्स, एज-टू-एज कॉम्बिनेशन लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 169 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत बॉडी बैलेंस इसे हर राइड के लिए भरोसेमंद बनाते हैं।

टीवीएस ऑर्बिटर छह आकर्षक रंगों में उपलब्ध है — नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर। यह स्कूटर कंपनी की ‘स्मार्ट, सेफ और सस्टेनेबल’ मोबिलिटी की दिशा में एक और बड़ा कदम है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News