New Helmet: स्टीलबर्ड ने BaseX टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया स्मार्ट हेलमेट, जानें कीमत

स्टीलबर्ड के नए स्मार्ट हेलमेट में मौजूद मैग्नेटिक बकल को लॉक करते ही इसकी पावर ऑन हो जाती है और यह मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाता है। इसमें Google Assistant या Siri की सुविधा भी मिलेगी।

Updated On 2026-01-16 19:18:00 IST

स्टीलबर्ड ने BaseX टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट हेलमेट लॉन्च किया

New Helmet: भारत में दोपहिया वाहनों का उपयोग बड़ी संख्या में किया जाता है और ऐसे में राइडर्स की सुरक्षा बेहद अहम हो जाती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी Steelbird ने अपने हेलमेट पोर्टफोलियो में एक बड़ा तकनीकी अपडेट पेश किया है। कंपनी ने BaseX टेक्नोलॉजी के साथ नया स्मार्ट फुल-फेस हेलमेट लॉन्च किया है, जिसे Fighter रेंज में शामिल किया गया है।

Steelbird BaseX हेलमेट में क्या खास?

Steelbird के इस नए हेलमेट में दी गई BaseX टेक्नोलॉजी इसे एक स्मार्ट डिवाइस बनाती है। हेलमेट में मौजूद मैग्नेटिक बकल को लॉक करते ही इसकी पावर ऑन हो जाती है और यह मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद राइडर सिर्फ “+” बटन को तीन सेकंड दबाकर Google Assistant या Siri को एक्टिव कर सकता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से नेविगेशन (मैप) का इस्तेमाल किया जा सकता है, म्यूजिक सुना जा सकता है।

फोन कॉल रिसीव या की जा सकती है

हेलमेट में दी गई इन-बिल्ट बैटरी से लगभग 48 घंटे का बैकअप मिलता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्राओं के लिए भी उपयुक्त है। इसके अलावा इसमें Glide, Beast और Relax जैसे अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।

कंपनी का क्या कहना है?

Steelbird के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर के अनुसार, “BaseX टेक्नोलॉजी के साथ हम स्मार्ट राइडिंग के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। यह टेक्नोलॉजी राइडर्स को सड़क पर ध्यान बनाए रखते हुए जरूरी फीचर्स को आसानी से कंट्रोल करने में मदद करती है।”

सेफ्टी में भी कोई समझौता नहीं

Steelbird BaseX हेलमेट न सिर्फ टेक्नोलॉजी बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी मजबूत है। Fighter सीरीज का यह हेलमेट ISI और DOT सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे उच्च सुरक्षा मानकों पर खरा उतारता है।

कीमत और उपलब्धता

Steelbird ने BaseX टेक्नोलॉजी वाले इस स्मार्ट हेलमेट को ₹5,999 की कीमत पर लॉन्च किया है। यह हेलमेट कस्टमाइजेबल रंगों और विभिन्न साइज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

कुल मिलाकर, Steelbird BaseX हेलमेट उन राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो सुरक्षा के साथ-साथ स्मार्ट फीचर्स भी चाहते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News