BMW E-Sedan: 2027 में लॉन्च होगी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार, जानें Electric M3 के फीचर्स

नई इलेक्ट्रिक M3 बीएमडब्ल्यू की छठी पीढ़ी की Neue Klasse टेक्नोलॉजी पर बेस्ड कम्पलीट इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी। इसमें चार हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर दिए जाएंगे, जिन्हें कंपनी “Superbrain” कहती है।

Updated On 2026-01-16 20:00:00 IST

बीएमडब्ल्यू ऑल-इलेक्ट्रिक कार 2027 में लॉन्च होगी

BMW E-Sedan: बीएमडब्ल्यू ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक M कार को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है। कंपनी की हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान Electric BMW M3 को साल 2027 में लॉन्च किया जाएगा। यह कार बीएमडब्ल्यू के बिल्कुल नए Neue Klasse (न्यू क्लासे) EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें M डिवीजन की खास ड्राइविंग खूबियां देखने को मिलेंगी।

Neue Klasse प्लेटफॉर्म और सुपरब्रेन टेक्नोलॉजी

नई इलेक्ट्रिक M3, BMW की छठी पीढ़ी की Neue Klasse टेक्नोलॉजी पर आधारित एक पूरी तरह से विकसित इलेक्ट्रिक वाहन होगी। इसमें चार हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर दिए जाएंगे, जिन्हें कंपनी “Superbrain” कहती है। ये कंप्यूटर ड्राइविंग डायनामिक्स, ऑटोमेटेड ड्राइविंग, इंफोटेनमेंट और कम्फर्ट फंक्शन्स को रियल-टाइम में नियंत्रित करेंगे।

चार मोटर, हर पहिये के लिए अलग पावर

इस इलेक्ट्रिक M3 की सबसे खास बात इसका क्वाड-मोटर सेटअप है। इसमें कुल चार इलेक्ट्रिक मोटर होंगी, जिनमें से हर मोटर एक-एक पहिये को पावर देगी। BMW का M Dynamic Performance Control सिस्टम हर पहिये पर टॉर्क को रियल टाइम में कंट्रोल करेगा, जिससे बेहतरीन ट्रैक्शन, सटीक ब्रेकिंग और अधिकतम एनर्जी रिक्यूपरेशन संभव होगा।

दमदार बैटरी और 800-वोल्ट टेक्नोलॉजी

Electric BMW M3 में 100 kWh से अधिक क्षमता वाली हाई-वोल्टेज बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह बैटरी BMW की 800-वोल्ट आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिससे फास्ट चार्जिंग और लगातार हाई परफॉर्मेंस सुनिश्चित की जा सकेगी। इसमें Gen6 सिलिंड्रिकल सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

RWD और AWD दोनों का मजा

BMW का दावा है कि यह सेटअप रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों के फायदे देगा। जरूरत पड़ने पर फ्रंट एक्सल को पूरी तरह डिस्कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे RWD ड्राइविंग अनुभव और बेहतर एफिशिएंसी मिलेगी।

साउंड और ड्राइविंग एक्सपीरियंस

इलेक्ट्रिक होने के बावजूद, इसमें सिम्युलेटेड गियर शिफ्ट, कृत्रिम M साउंडस्केप और अलग-अलग रीजेनेरेशन मोड दिए जाएंगे, जिससे पारंपरिक BMW M3 जैसा स्पोर्टी अनुभव बना रहे।

BMW का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक M3 अब तक की सबसे एडवांस और डायनामिक M कार होगी।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News