Car Care Tips: गाड़ी का अल्टरनेटर ठीक से काम कर रहा है या नहीं? इन 5 बातों से पहचानिए

Car Care Tips: अगर अल्टरनेटर सही से काम नहीं कर रहा है, तो आपकी कार के कई फंक्शन्स प्रभावित हो सकते हैं और गाड़ी बीच सड़क पर कहीं भी बंद हो सकती है।

By :  Desk
Updated On 2025-02-21 21:33:00 IST
Car Alternator Repair Tips

Car Care Tips: कार में कई महत्वपूर्ण उपकरण होते हैं, जिनमें अल्टरनेटर एक प्रमुख भूमिका निभाता है। यह बैटरी को चार्ज करता है और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है। अगर अल्टरनेटर सही से काम नहीं कर रहा है, तो कार के कई फंक्शन्स प्रभावित हो सकते हैं और वाहन बीच सड़क पर बंद हो सकता है। इसलिए, वक्त रहते अल्टरनेटर की जांच और मरम्मत बेहद जरूरी है। अल्टरनेटर खराब होने के प्रमुख संकेत...

1. बैटरी लाइट ऑन होना
अगर कार के डैशबोर्ड पर बैटरी वार्निंग लाइट जल रही है, तो यह संकेत हो सकता है कि अल्टरनेटर में कोई खराबी है। खराब अल्टरनेटर बैटरी को सही वोल्टेज नहीं देता, जिससे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रभावित होते हैं।

2. हेडलाइट्स का डिम या झपकना
अल्टरनेटर की खराबी के कारण कार की हेडलाइट्स कमजोर हो सकती हैं या बार-बार झपक सकती हैं। ऐसा तब होता है जब अल्टरनेटर पर्याप्त बिजली उत्पन्न नहीं कर पाता और बैटरी को पर्याप्त चार्ज नहीं मिल पाता।

3. कार की एक्सेसरीज़ ठीक से काम नहीं करना
अगर पावर विंडोज़ धीरे-धीरे खुलती-बंद होती हैं, सनरूफ अटक जाता है, या हीटेड सीट्स काम नहीं करतीं, तो यह संकेत हो सकता है कि अल्टरनेटर पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें...2 लाख रुपए प्राइस वाली 4 धांसू बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेगा बेस्ट माइलेज

4. इंजन से जलने की गंध आना
अगर कार के इंजन से जलती हुई रबर या तारों जैसी गंध आ रही है, तो यह अल्टरनेटर के ओवरलोड होने या उसके पार्ट्स के घिसने का संकेत हो सकता है।

5. कार स्टार्ट होने में दिक्कत
अगर कार स्टार्ट होने में परेशानी दे रही है या बार-बार बंद हो रही है, तो अल्टरनेटर सही से बैटरी को चार्ज नहीं कर रहा है। इस वजह से कार बैटरी की बची हुई ऊर्जा पर ही चलती है, लेकिन अल्टरनेटर से सपोर्ट न मिलने के कारण इंजन बंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें...टाटा इन SUVs की सिर्फ 2700 यूनिट बेचेगी, आज से शुरू कर दी बुकिंग

समस्या आने पर क्या करें?
अगर कार में बैटरी लाइट जल रही है, हेडलाइट्स कमजोर पड़ रही हैं, एक्सेसरीज़ काम नहीं कर रही हैं, इंजन से जलने की गंध आ रही है, या कार स्टार्ट होने में दिक्कत हो रही है, तो तुरंत किसी योग्य मैकेनिक से अल्टरनेटर की जांच कराएं। समय पर अल्टरनेटर की मरम्मत से बड़ी परेशानी और महंगे रिपेयर खर्च से बचा जा सकता है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News