Updated TVS iQube: फेस्टिव सीजन के मौके पर होगी बाजार में एंट्री, बन चुकी देश का नंबर-1 ई-स्कूटर

टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में आईक्यूब (iQube) का वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आईक्यूब भारतीय बाजार में नंबर-1 बन चुकी है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-04 15:06:00 IST
Updated TVS iQube

Updated TVS iQube likely launched this festive season: टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में आईक्यूब (iQube) का वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आईक्यूब भारतीय बाजार में नंबर-1 बन चुकी है। ये देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है। खास बात ये है कि इसने बजाज चेतक और ओला इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में कंपनी इसकी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए इस फेस्टिव सीजन से पहले इसका नया वैरिएंट बाजार में ला सकता है। अभी कंपनी भारत में आईक्यूब के कुल 5 वैरिएंट बेचती है।

शुरुआती कीमत 1 लाख से ज्यादा
इस बात की पूरी संभावना है कि TVS आने वाले EV के साथ अपनी कीमत के अंतर को बढ़ाना चाहती है। दरअसल, कुछ महीने पहले कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट पेश किया था जो नॉर्दर्न लाइट्स से प्रेरित था। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपए है। जो टॉप वैरिएंट के लिए 1.60 लाख रुपए तक जाती है। इन्हें अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें... कंपनी की ये 'छोटी फॉर्च्यूनर' अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कितनी खास होगी?

भारत मोबिलिटी में दिखाया नया वर्जन
आईक्यूब ST 2025 कॉन्सेप्ट 2025 रेंज के लिए बेस स्टाइलिंग बन सकता है। इस कॉन्सेप्ट में चमकीले ब्लू कलर की पेंट स्कीम और फेसिया पर कुछ व्हाइट कलर के डिकल्स थे। मोटर, बैटरी पैक और फीचर लिस्ट में कुछ सुधार हो सकते हैं, लेकिन TVS ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसका खुलासा नहीं किया। पिछले कुछ महीनों में TVS लगातार EV सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है। नए वेरिएंट आने से उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें... पहली बार कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर, 9 मई को पेश और 22 की कीमतों का खुलासा

अप्रैल में 19,736 यूनिट बिकीं
टीवीएस ने पिछले महीने यानी अप्रैल में 19,736 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में ये आंकड़ा 17,403 यूनिट का था। टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक ने मिलकर नया माइलस्टोन पार किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स का रिकॉर्ड बना लिया है। जनवरी 2020 में लॉन्च किए गए TVS आईक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कम्बाइंट सेल्स अब 10 लाख (1 मिलियन) के पार पहुंच चुकी है।

(मंजू कुमारी)

Similar News