Ultraviolette Bike: प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी ने पटना सिटी में खोला नया एक्सपीरियंस सेंटर

Ultraviolette Bike: अल्ट्रावायलेट की इलेक्ट्रिक बाइक के नए सेंटर के अब पटना के ग्राहक को आकर्षित करेंगे। जहां वे कंपनी की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटरों का बेहतरीन अनुभव ले सकेंगे।

By :  Desk
Updated On 2025-03-20 15:21:00 IST
Ultraviolette Electric Bike Center

Ultraviolette Bike: देश में प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी Ultraviolette ने अपने विस्तार की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए पूर्वी भारत में भी एंट्री कर ली है। कंपनी ने बिहार की राजधानी पटना में अपना स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है। इस नए सेंटर के जरिए अब पटना के ग्राहक भी अल्ट्रावायलेट की इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का बेहतरीन अनुभव ले सकेंगे।

पटना में खुला 2500 स्क्वायर फीट का सेंटर
कंपनी ने पटना में अपना नया "स्पेस स्टेशन" खोला है, जो 2500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस सेंटर पर ग्राहक Ultraviolette F77 MACH2 और F77 SuperStreet की टेस्ट राइड ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें...इस मोटरसाइकिल पर मिल रहा ₹30000 का डिस्काउंट, 31 मार्च तक मिलेगा फायदा

ग्राहक को मिलेंगी ये सुविधाएं
अल्ट्रावायलेट स्पेस स्टेशन एक 3एस (Sales, Service & Support) फैसिलिटी है, जहां ग्राहकों को टेस्ट राइड एक्सपीरियंस, सेल्स और सर्विस सपोर्ट, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, मोटरसाइकिल एक्सेसरीज की रेंज और सुपरनोवा डीसी फास्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें एक बेहतरीन और सहज अनुभव प्राप्त होगा।

Ultraviolette के को-फाउंडर का बयान
इस मौके पर Ultraviolette के को-फाउंडर नारायण सुब्रमण्यम ने कहा है कि हम पूर्वी भारत में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर को लॉन्च करके बेहद उत्साहित हैं। हमें इस क्षेत्र में जबरदस्त संभावनाएं नजर आती हैं और हमें विश्वास है कि यहां के ग्राहक हमारे प्रोडक्ट्स को खूब पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें...अब सिर्फ 1 सेकंड में 1Km से ज्यादा चलने के लिए चार्ज होगी कार, कंपनी लाई टेक्नोलॉजी

Ultraviolette मॉडल्स की खासियतें
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल Ultraviolette F77 MACH2 और F77 SuperStreet बेहतरीन परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक्स 40.2 hp की मैक्सिमम पावर और 100 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं, जिससे यह महज 2.8 सेकंड में 0 से 60 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इन बाइक्स में 10.3 kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 323 km तक की रेंज प्रदान करता है। इन खासियतों के चलते ये बाइक्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में शानदार परफॉर्मेंस और लंबी रेंज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती हैं।

Ultraviolette का यह कदम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी की पकड़ को और मजबूत करेगा और पूर्वी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।

(मंजू कुमारी)

Similar News