BYD Super E Platform: अब सिर्फ 1 सेकंड में 1Km से ज्यादा चलने के लिए चार्ज होगी कार, कंपनी लाई टेक्नोलॉजी

BYD Launches 1000 Volt Super E Platform
X
BYD Launches 1000 Volt Super E Platform
BYD ने एक ऐसा चार्जिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है जो महज 5 मिनट में 400Km की रेंज देने के लिए तैयार हो जाता है। इस चीनी कंपनी ने शेनझेन में अपने हेडक्वार्टर में इस प्लेटफॉर्म का ऐलान किया।

BYD Launches 1000 Volt Super E Platform: BYD ने एक ऐसा चार्जिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है जो महज 5 मिनट में 400Km की रेंज देने के लिए तैयार हो जाता है। दरअसल, इस चीनी कंपनी ने शेनझेन में अपने हेडक्वार्टर में आयोजित एक लाइव स्ट्रीम इवेंट में इस प्लेटफॉर्म का ऐलान किया। कंपनी के संस्थापक वांग चुआनफू ने बताया कि ये सुपर ई-प्लेटफॉर्म है। यह नया चार्जिंग प्लेटफॉर्म 1000 kW (1 MW) की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे कार 5 मिनट के चार्ज पर 400 किमी (249 मील) तक की यात्रा कर सकती है। यानी 1 सेकंड में गाड़ी 1Km से ज्यादा रेंज देने के लिए चार्ज हो जाएगी। BYD की नई फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी यह सुनिश्चित करेगी कि EV ओनर चार्जिंग स्टेशन पर उतना ही समय बिताएं जितना किसी भी गैस स्टेशन पर ICE व्हीकल में फ्यूल भरने के लिए लगता है।

टेस्ला से ज्यादा तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी
इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से अपनाए जाने के साथ चार्जिंग समय को काफी हद तक कम करने की जरूरत है। BYD का सुपर ई-प्लेटफॉर्म 1000 kW की चार्जिंग स्पीड देता है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह टेस्ला के TSLA.O की तुलना में दोगुना तेज होगा, जो 500 kW की चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है। सुपर ई-प्लेटफॉर्म कहे जाने वाले इस प्लेटफॉर्म से EV ड्राइवरों की सभी चिंताएं दूर हो गई हैं, जिन्हें अब तक अपने व्हीकल को चार्ज करने के लिए दूसरे ऑटोमेकर के चार्जिंग स्टेशन या सार्वजनिक चार्जिंग पोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता है।

ये भी पढ़ें... 31 मार्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी भी हो जाएगी खत्म, अभी ₹10000 बच रहे

4000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन करेगी तैयार

>> कंपनी देश भर में अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है। इस नए प्लेटफॉर्म को पूरा करने के लिए चीन भर में 4,000 से ज्यादा ऐसी सुपर-फास्ट चार्जिंग यूनिट स्थापित करने की योजना है। कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए एनर्जी स्टोरेज फेसिलिटी भी जोड़ेगी कि यह 1,000 kW चार्जिंग पावर उन जगहों पर भी उपलब्ध हो, जहां बिजली की कैपेसिटी कम है। ब्लेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बेहतर प्रदर्शन के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी।

>> BYD की ये बैटरियां 10C चार्जिंग मल्टीप्लायर हैं, जिसका मतलब है कि बैटरियां 1/10वें घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकती हैं, जो कि 6 मिनट है। कंपनी के अनुसार यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। 1,000 kW का मतलब 1 MW - मेगावाट है, जो कि इंडस्ट्री में पहली बार इस्तेमाल की जा रही चार्जिंग पावर की एक यूनिट है। यह ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार मार्केट के लिए भी गेम चेंजर साबित होगा, जिससे चार्जिंग स्टेशनों पर ज्यादा समय बिताने की चिंता कम होगी। यह टेक्नोलॉजी BYD को तेज चार्जिंग की दौड़ में टेस्ला से आगे भी ले जाएगी।

ये भी पढ़ें... इस इलेक्ट्रिक कार के सामने हर बार फेल हो रहे कंपनी के सारे मॉडल; एक बार फिर बनी नंबर-1

कंपनी के नए मॉडल Han L EV और Tang L EV
BYD की नई Han L EV और Tang L EV चीन में प्री-सेल के लिए ओपन दी गई हैं। इनके लॉन्च की तारीख अप्रैल 2025 की शुरुआत में तय की गई है। इनकी कीमतें 270,000 से 350,000 युआन (32 लाख से 42 लाख रुपए) की रेंज में होगी। इन दोनों मॉडलों में 1000V हाई-वोल्टेज सिस्टम के साथ-साथ 10C चार्जिंग सुविधाएं हैं। यह BYD सुपर ई-प्लेटफॉर्म पर स्थित है और 2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की अनुमति देता है। हान L EV सेडान में 1000 V प्लेटफॉर्म और 83.2 kWh LFP बैटरी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story