Kia Clavis: सामने आ गया इस 7-सीटर कार का टीजर, कंपनी 8 मई को उठाएगी इस पर से पर्दा
किआ इंडिया ने अपनी नई कार की टीजर जारी किया है। इसे क्लाविस SUV कहा जाएगा। इसे कैरेंस के ऊपर रखा जाएगा, जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
Kia Clavis teased for the first time: किआ इंडिया ने अपनी नई कार की टीजर जारी किया है। इसे क्लाविस SUV कहा जाएगा। इसे कैरेंस के ऊपर रखा जाएगा, जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। क्लाविस का डिजाइन बिल्कुल नया है, जो कि वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध अन्य किआ मॉडल के अनुरूप है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसकी टेस्टिंग पहले से ही शुरू कर दी थी। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 8 मई को पेश करेगी। कैरेंस की सफलता को देखकर इसे भी बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
LED DRLs से लैस होगी कार
किआ क्लाविस के नए स्पाई शॉट्स देखने से पता चलता है कि इसके सामने की तरफ LED DRLs, क्लैमशेल बोनट डिजाइन, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, डुअल-टोन रूफ रेल्स और एलॉय व्हील और एक शार्क-फिन एंटीना जैसी डिटेल सामने आ गई। वहीं, इसमें पीछे की विंडशील्ड के दोनों तरफ एल-शेप्ड की LED लाइटिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नीचे बम्पर पर टेललाइट मुख्य एलिमेंट हैं।
ये भी पढ़ें... हुंडई और टीवीएस मिलकर तैयार कर रही ये कमर्शियल व्हीकल, डिटेल आ गई सामने
10.25-इंच स्क्रीन से होगी लैस
किआ क्लाविस के पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर क्लाविस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, 6 एयरबैग और वायरलेस चार्जिंग और मोबाइल कनेक्टिविटी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें... नया इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने पर 15% की छूट, कई हाईवे पर टोल भी फ्री रहेंगे
मल्टी इंजन ऑप्शन भी मिलेंगे
इस कार में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं। एक्सटर की तरह इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 82 bhp और 114 nm आउटपुट देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ICE और हाइब्रिड के साथ EV में ला सकती है। कंपनी ईवी से पहले इंजन वाले मॉडल की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। किआ क्लाविस EV को ICE मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है।
(मंजू कुमारी)