किआ कैरेंस जल्द ही लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक वैरिएंट, रेंज हो सकती है 400 रेंज
किआ कैरेंस जल्द ही लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक वैरिएंट, रेंज हो सकती है 400 रेंज
किआ मोटर्स अपनी किआ कैरेंस को जल्द ही मार्केट में इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उतार सकते है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किआ कैरेंस ईवी 2026 में लॉन्च हो सकती है जो 400 किलोमीटर से ज्यादा की दमदार ड्राइविंग रेंज देने का दावा कर रही है
किआ कैरेंस इलेक्ट्रिक वैरिएंट को एक शानदार फैमिली कार के तौर पर पेश किया जाएगा
ये फीचर्स किआ कैरेंस ईवी को सेगमेंट में एक प्रीमियम और फुली-लोडेड ऑप्शन बना देंगे, खासतौर पर उन फैमिली यूजर्स के लिए जो लॉन्ग ड्राइव्स के शौकीन हैं
इसकी रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक एमपीवी 400 किलोमीटर से ज्यादा का सफर आराम से तय कर सकेगी
किआ कैरेंस EV के लुक में DRLs में नया स्टार मैप लाइटिंग पैटर्न, एजियर टेल लाइट्स और मॉडर्न हेडलैम्प्स, रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड और न्यू स्टीयरिंग व्हील जैसे किया है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम और लेवल-2 ADAS फंक्शनलिटी जैसे फीचर्स शामिल है
किआ कैरेंस EV की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है
किआ कैरेंस जल्द ही लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक वैरिएंट, रेंज हो सकती है 400 रेंज
किआ कैरेंस जल्द ही लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक वैरिएंट, रेंज हो सकती है 400 रेंज









