Kia Carens: मार्केट में आने वाला है इस 7-सीटर का फेसलिफ्ट मॉडल, कंपनी EV वर्जन भी लॉन्च करेगी

किआ 7-सीटर कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल के साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार कर रही है।

By :  Desk
Updated On 2025-01-28 18:04:00 IST
Kia Carens Facelift

Kia Carens Facelift And Carens EV: किआ मोटर्स 7-सीटर कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल के साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार कर रही है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन दोनों कार को एक साथ मिड 2025 तक लॉन्च करेगी। कैरेंस फेसलिफ्ट और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में किआ EV6 के डिजाइन की झलक देखने को मिलेगी। कैरेंस का मुकाबला, मारुति अर्टिगा और XL6 से होता है। साथ ही, ये महंगी टोयोटा इनोवा जैसे मॉडल को भी टक्कर देती है।

फेसलिफ्ट कैरेंस का डिजाइन
फेसलिफ्ट किआ कैरेंस और कैरेंस EV ट्राइंगुलर LED हेडलाइट्स के साथ आएंगी, जो अपकमिंग किआ EV6 के जैसी है। इसमें कनेक्टेड LED DRL, नए डिजाइन के आगे-पीछे का बंपर और पूरी चौड़ाई में फैली टेललाइट्स मिलने की भी उम्मीद है। फेसलिफ्टेड कैरेंस में नए एलॉय व्हील मिल सकते हैं, जबकि इसके इलेक्ट्रिक अवतार में एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए एलॉय व्हील मिलेंगे। साथ ही, ICE कैरेंस की तुलना में इलेक्ट्रिक कार में क्लोज्ड ग्रिल मिलेगी।

ये भी पढ़ें... इस कंपनी ने एयरबैग वाली जैकेट और जींस किए लॉन्च, राइडर को मिलेगी पूरी सेफ्टी

फेसलिफ्ट कैरेंस के इंजन
कैरेंस में 3 पावरट्रेन मिलते हैं, जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं। इसमें 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, कैरेंस EV में 400 से 500Km की रेंज के हिसाब से अलग-अलग बैटरी पैक मिल सकते हैं। बात करें कीमत की तो कैरेंस फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत करीब 11.50 लाख रुपए और किआ EV की कीमत लगभग 16 लाख रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें... कंपनी के CEO ने पहली बार इस ई-मोटरसाइकिल को दौड़ाया, फुल चार्ज पर 579Km रेंज

फेसलिफ्ट कैरेंस के फीचर्स
कैरेंस फेसलिफ्टेड के इंटीरियर को मॉर्डन डैशबोर्ड और अलग कलर की सीट अपहोल्स्ट्री के साथ नया लुक मिलने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक वर्जन में टिकाऊ मेटैरियल का उपयोग और अलग केबिन थीम मिलेगी। दोनों कार के डैशबोर्ड पर 12.3-इंच का बड़ा डुअल-स्क्रीन सेटअप, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News