Hyundai Ioniq 5: कंपनी स्टॉक खाली करने इस इलेक्ट्रिक कार पर दे रही ₹4 लाख की कैश डिस्काउंट, देखें डिटेल
कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 पर इस महीने सबसे ज्यादा 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ये डिस्काउंट इसके MY2024 मॉडल पर दे रही है।
Hyundai Ioniq 5 discounts in May 2025: हुंडई इंडिया ने भी मई के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 पर इस महीने सबसे ज्यादा 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ये डिस्काउंट इसके MY2024 मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए दे रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयार कर रही है। ऐसे में वो इसका पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपए है।
हुंडई आयोनिक 5 का स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
>> हुंडई आयोनिक 5 की लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल दिया है। आर्मरेस्ट, सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयिरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन मिलता है। कंपनी का कहना है कि कार के क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल पर बायो पेंट किया गया है। इसकी HDPI को 100% रिसाइकिल करके फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें... अब इस SUV को 2 नए वैरिएंट में भी खरीद पाएंगे, कम कीमत में सनरूफ का मजा मिलेगा
>> कार के अंदर 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिलता है। जिसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया है। कार में हेडअप डिस्पले भी मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक दिया है। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिया है, जो 21 सेफ्टी फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें 72.6kWh का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइट 631km की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि 18 मिनट की चार्जिंग में ये 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।
ये भी पढ़ें... 9-इंच इन्फोटेनमेंट, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट; इस SUV का समर एडिशन लॉन्च
हुंडई आयोनिक 5 फेसलिफ्ट की तैयारी
हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। कंपनी ने इसकी भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। उम्मीद है कि इसमें कई कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ 84 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। आयोनिक 5 फेसलिफ्ट की स्पाई इमेज में नए डिजाइन किए गए पांच-स्पोक एलॉय व्हील्स की मौजूदगी दिखाई दे रही है, जबकि आगे और पीछे के हिस्से में विज़ुअल अपडेट भी उपलब्ध होंगे। कुछ हाइलाइट्स में नए डिजाइन किए गए बंपर और पॉलिश किए गए V-शेप गार्निश शामिल हैं। इसकी कुल लंबाई 4,655mm तक बढ़ जाती है, जो पहले से 20mm ज्यादा है। इसकी चौड़ाई 1,890mm, ऊंचाई 1,605mm और व्हीलबेस 3,000mm रहेगा।
(मंजू कुमारी)