New Bikes: होंडा CB350RS समेत तीन मोटरसाइकिलों में दिए नए कलर ऑप्शंस, डिटेल्स

Honda New Bikes: इन तीनों बाइक्स में होंडा ने पावरफुल इंजन, क्लासिक डिज़ाइन और नए कलर ऑप्शन्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश किया है, जो युवा और रेट्रो बाइक प्रेमियों दोनों को आकर्षित करता है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-05 18:07:00 IST
Honda New Bikes

Honda New Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 2025 CB350 सीरीज़ के तहत CB350, CB350 H’ness और CB350RS मॉडल्स के लिए नई रंग योजनाएं पेश की हैं। ये तीनों मोटरसाइकिलें अब देशभर में होंडा की BigWing डीलरशिप्स पर उपलब्ध हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस
CB350 लाइनअप के सभी मॉडल्स में समान 348.36cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.78 bhp की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है, जिससे गियरशिफ्टिंग स्मूद और राइडिंग ज्यादा कंट्रोल्ड रहती है।

1. Honda CB350 
स्टैंडर्ड Honda CB350 अब पांच आकर्षक नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट ड्यून ब्राउन, रेबेल रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे शामिल हैं। यह बाइक दो वैरिएंट्स में पेश की गई है—DLX, जिसकी कीमत ₹2.15 लाख है, और DLX Pro, जिसकी कीमत ₹2.19 लाख (एक्स-शोरूम) है।

ये भी पढ़ें...SUV खरीदने का है प्लान? जानें इस महीने कितना करना पड़ेगा इंतजार

2. Honda CB350 H’ness
CB350 H’ness अब तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जो अलग-अलग रंग विकल्पों के साथ आते हैं। बेस मॉडल DLX की कीमत ₹2.11 लाख है और यह पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे व पर्ल इग्नियस ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। इसके बाद DLX Pro वैरिएंट आता है, जिसकी कीमत ₹2.14 लाख है और यह रेबेल रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे रंग विकल्पों के साथ मिलता है। सबसे प्रीमियम मॉडल DLX क्रोम की कीमत ₹2.16 लाख है, जिसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे शाइनिंग कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं।

3. Honda CB350RS
CB350RS को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जो आकर्षक रंग विकल्पों के साथ आते हैं। बेस मॉडल DLX की कीमत ₹2.16 लाख (एक्स-शोरूम) है और यह पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे रंगों में उपलब्ध है। वहीं, इसका प्रीमियम वैरिएंट DLX Pro, जिसकी कीमत ₹2.19 लाख है, में रेबेल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक जैसे बोल्ड और स्टाइलिश रंग विकल्प दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...168 किलो की बाइक हेलमेट से लटकाई, इतना मजबूत है इस कंपनी का हेलमेट

इन तीनों बाइक्स में होंडा ने पावरफुल इंजन, क्लासिक डिज़ाइन और नए कलर ऑप्शन्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश किया है, जो युवा और रेट्रो बाइक प्रेमियों दोनों को आकर्षित करता है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News