Crash Test: टाटा नेक्सॉन ईवी के नए वेरिएंट को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें क्या हैं फीचर्स

Crash Test: टाटा नेक्सॉन ईवी ने एडल्ट यात्री सुरक्षा टेस्ट में 32 में से 29.86 अंक प्राप्त किए। इस एसयूवी ने फ्रंटल ऑफसेट और साइड इफेक्ट क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और सामने बैठे यात्री को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान की।

By :  Desk
Updated On 2025-04-25 21:52:00 IST
New Tata Nexon EV Crash Test

Crash Test: भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) ने टाटा नेक्सॉन ईवी के 45 किलोवाट बैटरी वेरिएंट को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्रदान की है। पहले, जब नेक्सॉन ईवी को क्रैश टेस्ट में रेटिंग मिली थी, तब यह 30 और 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध थी। बाद में, टाटा ने 45 kWh बैटरी पैक के साथ नए वेरिएंट पेश किए थे, लेकिन इन पर सुरक्षा रेटिंग लागू नहीं हुई थी। अब, यह नई 5-स्टार रेटिंग मार्च 2025 से बने 45 kWh बैटरी वेरिएंट पर लागू होती है।

इस साल की शुरुआत में, टाटा ने 40.5 kWh बैटरी वेरिएंट को बंद कर दिया था, और कंपनी के लिए यह महत्वपूर्ण था कि सभी नेक्सॉन ईवी वेरिएंट्स को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हो। अब, भारत एनकैप ने 45 kWh बैटरी वेरिएंट के लिए सुरक्षा रेटिंग बढ़ा दी है, जो क्रिएटिव, फियरलेस, एम्पावर्ड, एम्पावर्ड+ और नेक्सॉन ईवी के डार्क और रेड डार्क ट्रिम्स को कवर करता है।

ये भी पढ़ें...इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वैन को देख अपनी उंगली मुंह में दबा लेंगे, लग्जरी की कमी नहीं छोड़ी

क्रैश टेस्ट स्कोर
नेक्सॉन ईवी ने एडल्ट यात्री सुरक्षा टेस्ट में 32 में से 29.86 अंक प्राप्त किए। इस एसयूवी ने फ्रंटल ऑफसेट और साइड इफेक्ट क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और सामने बैठे यात्री को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान की। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में, नेक्सॉन ईवी ने 49 में से 44.95 अंक हासिल किए। चाइल्ड टेस्ट डमी की सुरक्षा के लिए इसे 24 में से 23.95 अंक और चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम के प्रदर्शन में 12 में से 9 अंक मिले।

ये भी पढ़ें...पहाड़ी रास्तों पर कार को कैसे कंट्रोल करता है हिल होल्ड फीचर, जानें सबकुछ  

बैटरी और मोटर अपडेट
45 kWh बैटरी पैक के साथ, टाटा नेक्सॉन ईवी की इलेक्ट्रिक मोटर अब 148 bhp की पावर जनरेट करती है, जो 30 kWh बैटरी के मुकाबले 5 bhp अधिक है। दोनों वेरिएंट्स में समान 215 Nm टॉर्क होता है। नेक्सॉन ईवी की कीमत ₹12.49 लाख से लेकर ₹17.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News