Audi India Sales: इस साल ऑडी की धमाकेदार शुरुआत, 2025 की पहली तिमाही में सेल्स 17% बढ़ी
Audi India Sales: ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बिक्री में इजाफे को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े ऑडी ब्रांड पर ग्राहकों का मजबूत भरोसा दर्शाता है।
Audi India Sales: जर्मन लग्ज़री कार निर्माता ऑडी इंडिया (Audi India) ने 2025 की पहली तिमाही के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस अवधि में 1,223 यूनिट्स बेचीं, जो 2024 की पहली तिमाही की तुलना में 17% की वृद्धि दर्शाती है। यह आंकड़ा भारत में लग्ज़री कारों की बढ़ती मांग और ऑडी ब्रांड की लोकप्रियता को दर्शाता है।
बिक्री में बढ़त के पीछे ये मॉडल रहे आगे
इस शानदार वृद्धि में ऑडी Q7 और ऑडी Q8 जैसे प्रीमियम एसयूवी मॉडल्स की निरंतर लोकप्रियता का बड़ा योगदान रहा। पिछले वर्ष की तरह ही, इस साल भी ऑडी इंडिया की बिक्री मजबूत रही है। कंपनी ने हाल ही में भारत में 1 लाख यूनिट्स की कुल बिक्री पूरी करने का महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया था।
ये भी पढ़ें...2 करोड़ से ज्यादा घरों तक पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, पिछले 6 साल में 1 करोड़ यूनिट बिकीं
नई लॉन्च– RS Q8 परफॉर्मेंस
ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपनी सबसे पॉवरफुल एसयूवी ‘RS Q8 परफॉर्मेंस’ को लॉन्च किया। यह कार शानदार लग्ज़री और दमदार परफॉर्मेंस का बेहतरीन संयोजन पेश करती है, जो ग्राहकों को प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
प्री-ओन्ड कार बिजनेस में भी उछाल
- ऑडी के प्रमाणित प्री-ओन्ड कार प्रोग्राम ‘Audi Approved: Plus’ ने भी 2025 की पहली तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस सेगमेंट में 2024 की समान अवधि की तुलना में 23% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे कंपनी की समग्र बिक्री को मजबूती मिली।
- ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा- "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 2025 की शुरुआत हमारे लिए शानदार रही है। हमारी बिक्री में हुई वृद्धि दिखाती है कि हमारे ग्राहकों का ऑडी ब्रांड पर मजबूत भरोसा है। 2024 में हमें सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब हम भारत में लग्ज़री गाड़ियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" उन्होंने आगे कहा कि कंपनी आने वाले समय में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी और ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव और अत्याधुनिक उत्पाद प्रदान करती रहेगी।
ये भी पढ़ें...नई गाड़ियों में ऑटोमोटिव इन्फोटेनमेंट सिस्टम की मांग तेज, जानें क्या हैं ऑप्शंस?
ऑडी इंडिया ने 2025 की पहली तिमाही में मजबूत बिक्री के साथ शानदार शुरुआत की है। Q7 और Q8 जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की मांग बनी हुई है, वहीं RS Q8 परफॉर्मेंस जैसी नई लॉन्चिंग से कंपनी की बाजार में पकड़ और मजबूत होगी। ऑडी का प्री-ओन्ड कार सेगमेंट भी अच्छी ग्रोथ दिखा रहा है, जिससे भविष्य में कंपनी की बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।
(मंजू कुमारी)