Discount Offers: फेस्टिव सीजन में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 25000 तक की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Ather Scooter Offers: एथर एनर्जी 8 साल की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी और 1 साल के लिए Ather ग्रिड चार्जिंग नेटवर्क में फ्री चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-13 19:05:00 IST
Ather Electric Scooter Discount

Ather Scooter Offers: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी इस फेस्टिव सीजन में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी Ather 450X और Ather 450 Apex मॉडल्स पर 25,000 रुपए तक की छूट की पेशकश कर रही है। ग्राहक इस ऑफर का फायदा 31 अक्टूबर 2024 तक उठा सकते हैं। आइए, विस्तार से जानें... 
 
क्या है ऑफर?
Ather के स्कूटर्स पर 5,000 रुपए की कैश छूट दी जा रही है, साथ ही चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपए तक का कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी 8 साल की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी और 1 साल के लिए Ather ग्रिड चार्जिंग नेटवर्क में फ्री चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है।

Ather 450X और 450 Apex के लिए ऑफर की डिटेल्स
Ather 450X 3.7kWh वेरिएंट पर 5,000 रुपए की कैश छूट के बाद इसकी कीमत 1,69,999 रुपए होगी। 2.9kWh वेरिएंट पर छूट के बाद इसकी कीमत 1,52,599 रुपए हो जाएगी। Ather 450 Apex पर भी 25,000 रुपए तक की छूट मिल रही है, जिसकी नई कीमत 1,89,998 रुपए (एक्स-शोरूम) होगी।
 
Ather 450X की बैटरी और परफॉर्मेंस
Ather 450X के 3.7kWh वेरिएंट में 150 किमी की रेंज मिलती है, जबकि 2.9kWh वेरिएंट में यह रेंज 111 किमी है। स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह 26Nm का टॉर्क देता है। चार्जिंग के लिए 3.7kWh वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट लगते हैं।

इस फेस्टिव सीजन में एथर के यह ऑफर्स ग्राहकों को किफायती कीमत पर दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बेहतरीन मौका दे रहे हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News