New Duster Vs Hyundai Creta: कौन-सी मिड-साइज SUV है आपके लिए बेहतर? जानें डिटेल
अगर आप हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ-रोडिंग क्षमता चाहते हैं, तो नई Renault Duster बेहतर विकल्प हो सकती है।
इंजन, फीचर्स और कीमत के आधार पर कौन-सी SUV बेहतर
New Duster Vs Hyundai Creta: रेनो ने भारतीय बाजार में नई जेनरेशन Renault Duster को पेश कर मिड-साइज SUV सेगमेंट में फिर से हलचल मचा दी है। इस सेगमेंट में पहले से मजबूत पकड़ बना चुकी Hyundai Creta से इसका सीधा मुकाबला माना जा रहा है। इंजन, फीचर्स और कीमत के आधार पर कौन-सी SUV आपके लिए बेहतर रहेगी, आइए जानते हैं विस्तार से।
इंजन और परफॉर्मेंस
- नई Renault Duster में कंपनी ने कई दमदार इंजन ऑप्शन दिए हैं। इसमें 1.8 लीटर पेट्रोल E-Tech स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 1.4 kWh बैटरी के साथ आता है और ट्रैफिक में EV मोड में चल सकता है। इसके अलावा Turbo TCe 160 इंजन भी दिया गया है, जो 153 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। SUV में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफ-रोडिंग क्षमता भी मिलती है।
- वहीं Hyundai Creta में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर NA पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पावर 115 PS से लेकर 160 PS तक जाती है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, IVT, ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
- नई Duster को प्रीमियम और एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 212 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, Level-2 ADAS, 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, 6 एयरबैग, 700 लीटर बूट स्पेस, वेंटिलेटेड सीट्स और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- Hyundai Creta भी फीचर्स के मामले में पीछे नहीं है। इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, Bose ऑडियो, ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स और कई ड्राइव व ट्रैक्शन मोड्स दिए गए हैं।
कीमत
नई Renault Duster को मार्च 2026 में लॉन्च किया जाएगा, तब इसकी कीमतों का खुलासा होगा। वहीं Hyundai Creta की एक्स-शोरूम कीमत 10.73 लाख से 20.20 लाख रुपये तक है।
अगर आप हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ-रोडिंग क्षमता चाहते हैं, तो नई Renault Duster बेहतर विकल्प हो सकती है। वहीं रिफाइंड ड्राइव, भरोसेमंद ब्रांड और फीचर-लोडेड पैकेज के लिए Hyundai Creta अब भी एक मजबूत SUV बनी हुई है।
(मंजू कुमारी)