Car Gadgets: आपकी गाड़ी में जरूर होने चाहिए ये स्मार्ट गैजेट्स, इमरजेंसी में आएंगे काम

कार में लगाए जाने वाले सभी गैजेट्स न सिर्फ इसे स्मार्ट बनाते हैं, बल्कि इमरजेंसी और रोजमर्रा के सफर को भी काफी आरामदायक बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

Updated On 2026-01-27 12:55:00 IST

 स्मार्ट गैजेट्स इमरजेंसी में आएंगे काम

Car Gadgets: मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है और अब इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी साफ दिखाई देता है। आज की कार सिर्फ चलने का साधन नहीं रही, बल्कि सही गैजेट्स के साथ यह ज्यादा सेफ, कंफर्टेबल और एक्सेसिबल बन जाती है। खासकर सड़क हादसों और खराब सड़कों को देखते हुए कुछ कार गैजेट्स अब जरूरत बन चुके हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही जरूरी कार गैजेट्स के बारे में, जो हर कार में होने चाहिए।

डैशकैम (Dashcam)

डैशकैम आज के समय में सबसे जरूरी कार गैजेट्स में से एक है। एक्सीडेंट की स्थिति में यह सबूत के तौर पर काम आता है और यह पता लगाने में मदद करता है कि गलती किसकी थी। इसके अलावा चोरी, रोड रेज और सेफ्टी के लिहाज से भी डैशकैम काफी उपयोगी है। बाजार में अच्छी क्वालिटी का डैशकैम लगभग 5,000 रुपये में मिल जाता है।

फोन होल्डर (Phone Holder)

ड्राइविंग के दौरान गूगल मैप्स का इस्तेमाल आम हो गया है। फोन हाथ में लेकर मैप देखना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में फोन होल्डर आपकी ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है। यह सस्ता और बेहद काम का गैजेट है, जो 200–300 रुपये में आसानी से मिल जाता है।

पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर (Portable Tyre Inflator)

बीच रास्ते टायर की हवा कम हो जाना एक आम समस्या है। अगर आसपास मैकेनिक न हो, तो पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर बहुत काम आता है। इसकी मदद से आप खुद ही टायर में हवा भर सकते हैं और सफर जारी रख सकते हैं।

पोर्टेबल वैक्युम क्लीनर (Portable Vacuum Cleaner)

कार के अंदर रोजमर्रा की गंदगी जमा हो जाती है। हर बार कार वॉश कराना जरूरी नहीं। पोर्टेबल वैक्युम क्लीनर से आप घर पर ही कार की अंदरूनी सफाई आसानी से कर सकते हैं।

गैप फिलर (Gap Filler)

सीट और हैंडब्रेक के बीच मौजूद गैप में अक्सर मोबाइल, सिक्के या खाना गिर जाता है। गैप फिलर इस परेशानी से बचाता है और कार के इंटीरियर को साफ-सुथरा बनाए रखता है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News